राज्य

Sapotra tehsil building is in dilapidated condition | सपोटरा तहसील भवन की हालत जर्जर: छत और…

करौली जिले के सपोटरा उपखंड में तहसील कार्यालय की स्थिति चिंताजनक हो गई है। लगातार हो रही बारिश से भवन की दीवारों और छत से पानी टपक रहा है। इससे कार्यालय में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कंप्यूटर खराब हो गए हैं।

.

पानी रिसने से इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई हैं। इससे राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। किसान और ग्रामीण अपने जरूरी दस्तावेजी कार्य नहीं करवा पा रहे हैं। कार्यालय के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी बारिश के पानी की चपेट में आ गए हैं।

लगातार हो रही बारिश से भवन की दीवारों और छत से पानी टपक रहा है। परिसर में पानी भरा हुआ है।

भवन पहले से ही जर्जर अवस्था में था। बारिश ने इसकी स्थिति और खराब कर दी है। पानी से करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। भवन के गिरने का भी खतरा है। इससे कर्मचारियों और आने वाले लोगों की सुरक्षा जोखिम में है।

स्थानीय लोगों ने कई बार सरकार और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों की मांग है कि या तो भवन की मरम्मत की जाए या नए भवन का निर्माण किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button