68 criminals arrested in three days in Dholpur | धौलपुर में तीन दिन में 68 अपराधी गिरफ्तार: 24…

पुलिस ने अवैध हथियारों के 24 मामलों में कार्रवाई की। टीमों ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2 पिस्टल, 1 बंदूक, 17 कट्टा, 4 चाकू और 6 कारतूस जब्त किए।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर धौलपुर जिले में तीन दिन तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों के 24 मामलों में कार्रवाई की। टीमों ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2 पिस्टल, 1 बंदूक, 17 कट्टा, 4 चाकू और 6 कारतूस जब्त क
.
अवैध शराब के खिलाफ अभियान में पुलिस ने 44 मामले दर्ज किए। इनमें 44 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2457 देशी शराब के पव्वे बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस कर्मियों और बीट इंचार्ज को पेट्रोलिंग के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और संदिग्धों की जांच करने को कहा गया है।