राज्य
Illegal drugs found in well in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में कुएं से मिला अवैध मादक पदार्थ: 180…

प्रतापगढ़ पुलिस ने एक कुएं से 180 किलो 360 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया है। इस मामले में परिवहन के लिए इस्तेमाल की गई महिंद्रा एक्सयूवी कार भी जब्त की गई है। जब्त किए गए डोडा चूरे की कीमत लगभग 27 लाख रुपए है।
.
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थाना रंठाजना के थानाधिकारी दीपक कुमार को 22 अगस्त को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर ने थडा से लालपुरा मार्ग पर स्थित एक कुएं में प्लास्टिक के कट्टों के बारे में बताया।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कुएं से केन की मदद से कट्टों को बाहर निकाला गया। एक गिरी हुई कार को भी वहां से बरामद किया गया। कट्टों की जांच में अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। थाना रठांजना में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।