Mahavatar Narsimha Worldwide Collection: ‘महावतार नरसिम्हा’ ने खत्म की ‘रईस’ की रईसी! अक्षय…

एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वक्त के साथ-साथ फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बढ़ता नजर आया. अब फिल्म को पर्दे पर आए एक महीना हो गया है और ये अब भी दुनिया भर में अच्छी कमाई कर रही है. 30वें दिन के कलेक्शन के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की चपेट में शाहरुख खान और अक्षय कुमार की फिल्में आ गई हैं.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने पहले हफ्ते वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 53.05 करोड़ रुपए कमाए थे.
- दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई के साथ ये आंकड़ा 147 करोड़ और तीसरे हफ्ते के कलेक्शन के साथ 239.50 करोड़ रुपए हो गया था.
- अब चौथे हफ्ते के कलेक्शन के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ ने कुल 292.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
- इस कलेक्शन के साथ फिल्म ने ‘हाउसफुल 5’ के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन (288.58) को भी पीछे छोड़ दिया है.
- ‘हाउसफुल 5’ को पछाड़ने के बाद ‘महावतार नरसिम्हा’ साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
खत्म की ‘रईस’ की रईसी! मिशन मंगल भी पिछड़ी
‘महावतार नरसिम्हा’ ने एक महीने में 292.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ को भी मात दे दी है. 2017 की इस एक्शन-क्राइम फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 285 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके साथ ही ‘महावतार नरसिम्हा’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ से भी आगे निकल गई है. ‘मिशन मंगल’ ने दुनिया भर में 291 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
पांच भाषाओं में रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’
- अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ एक एनिमेटेड फिल्म है.
- शुरुआत में तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्लो थी लेकिन रिलीज के बाद इसे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला.
- फिल्म ने भारत में भी 30 दिनों में 225.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है.
- ‘महावतार नरसिम्हा’ हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी पर्दे पर रिलीज हुई है.