राष्ट्रीय

‘मुझे पछतावा नहीं’, दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी का बयान | जानें निक्की मर्डर के…

ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मारने वाले पति विपिन को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पैर में गोली मारी. निक्की भाटी को साल 2016 में शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उनके पति और ससुराल वाले परेशान किया करते थे. इतना ही नहीं उनकी बहन की शादी सिरसा गांव में उसी परिवार से हुई थी और उन्हें भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

आरोपी बोला- मुझे कोई पछतावा नहीं

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति विपिन ने कहा कि उसने निक्की को नहीं मारा, बल्कि वह खुद मरी. उसने कहा, ” मुझे इस घटना का कोई पछतावा नहीं है. पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत सामान्य बात है.” पुलिस ने आरोपी विपिन भाटी को शनिवार (23 अगस्त 2025) को गिरफ्तार किया था. ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर में पत्नी निक्की के साथ मारपीट करते और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए दिखाई दे रहा है. 

बच्चे के सामने निक्की को लगा दी आग

निक्की की बड़ी बहन कंचन ने सिरसा गांव में हुई इस घटना का वीडियो बनाया. उन्होंने भाटी और उसके परिवार के सदस्यों पर दहेज के लिए निक्की की हत्या का आरोप लगाया. कंचन की भी इसी परिवार में शादी हुई है. कंचन ने कहा, “हमें कई दिनों तक पीटा गया और प्रताड़ित किया गया. वे 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. उन्होंने उसकी गर्दन और सिर पर वार किया, तेजाब फेंका और उसके बच्चे के सामने उसे आग लगा दी.”

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक निक्की के 6 साल बेटे ने कहा,  “मेरी मां के ऊपर कुछ डाला, फिर उनको थप्पड़ मारा, फिर लाइटर से आग लगा दी.” विपिन भाटी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के जरिए इस घटना को आत्महत्या बताने की कोशिश की थी. निक्की की मां ने बताया कि उन्होंने विपिन को एक कार, एक बाइक और सोना दिया था, लेकिन वह इससे भी अधिक चाहता था. मृतका के पिता ने कहा कि विपिन भाटी इंसान नहीं राक्षक है.

‘विपिन की छाती में मारनी चाहिए गोली’

निक्की के पिता ने कहा, “एक बार हम उसे (निक्की को) घरेलू हिंसा के कारण घर वापस ले आए थे, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण उसके ससुरार वाले उसे वापस लेकर गए. उन्होंने वादा किया था कि दोबारा मेरी बेटी को तंग नहीं करेंगे, लेकिन वे प्रताड़ित करते रहे. इन लोगों ने उसे आग लगा दी और भाग गए. पड़ोसी उसे अस्पताल ले गए. जब ​​हम पहुंचे तो वह 70 फीसदी जल चुकी थी.” विपिन के एनकाउंटर के बाद निक्की के पिता ने ABP न्यूज से कहा कि उसके छाती में गोली मारनी चाहिए.

विपिन के पिता और भाई फरार

उन्होंने कहा, “इन दरिंदों ने किसी की बेटी के साथ ऐसा करने से पहले दो बार भी नहीं सोचा. उन्होंने यह नहीं सोचा कि हमने उसे कैसे पढ़ाया-लिखाया और उसकी शादी कैसे कराई. उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए. मेरी दोनों बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई. मेरे पोते ने भी सबको बताया है कि कैसे और क्या हुआ?” विपिन के पिता सत्यवीर भाटी और भाई रोहित भाटी फरार हैं. एफआईआर में उसकी मां दया का भी नाम है.”

ये भी पढ़ें :  ‘पैसों के लिए खड़ा किया विवाद’, धर्मस्थल केस में आया नया मोड़, शिकायतकर्ता की पूर्व पत्नी ने किया बड़ा दावा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button