राज्य

Period of rain across Dausa district, 2 days holiday in schools | दौसा जिलेभर में बारिश का दौर:…

दौसा जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

दौसा जिले में बीती रात से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। यहां दोपहर तक रिमझिम बारिश होती रही। जिसके बाद करीब दो घंटे मौसम साफ रहा और धूप निकली।

.

शाम करीब 4 बजे एक बार फिर मौसम बदला और घने बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश का दौर फिर शुरू हुआ। लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव के हालात बने हुए हैं।

खेतों में भी पानी भरने से कई जगहों पर खरीफ की फसल खेतों में आडी-तिरछी गिर गई है। इससे फसल को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो-तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

दौसा शहर के सडक पर जलभराव के बाद पंप लगाकर पानी निकासी करते हुए

बारिश के बाद क्षतिग्रस्त रास्तों को जेसीबी से दुरूस्त किया गया

दौसा में भारी बारिश के बाद कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने शहर का दौरा किया

लालसोट क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश बीते 24 घंटे में 285 एमएम बारिश दर्ज की गई। यहां के लालसोट में 182 एमएम, भांडारेज में 162 एमएम, कुंडल में 160 एमएम, सैंथल में 145 एमएम, बहरावण्डा में 107 एमएम, सिकराय में 99 एमएम, निर्झरना में 83 एमएम, पापड़दा में 85 एमएम, लवाण में 99 एमएम सहित अन्य जगहों पर भी 50 एमएम से ज्यादा बारिश हुई। वहीं जिले में अब तक 806 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

बांधों में पानी आवक जारी जिले के मोरेल, सूरजपुरा और रेडिया बांध पानी से लबालब होकर ओवरफ्लो हो गए हैं तो वहीं अन्य बांधों में भी पानी की आवक जारी है। जिले के अधिकतर एनिकट और तालाब भी पानी से लबालब हो चुके हैं। वहीं अधिक बारिश के चलते पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button