मनोरंजन

Param Sundari Box Office Prediction: ‘परम सुंदरी’ करेगी धाकड़ ओपनिंग! ‘कुली’, ‘जाट’ समेत…

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लंब समय बाद फिल्म ‘परम सुंदरी’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ जाह्ववी कपूर इश्क फरमाती नजर आएंगी. ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, वहीं फिल्म के कई गाने भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब ‘परम सुंदरी’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन भी सामने आ गया है जिसमें ये रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करती नजर आ रही है.

‘परम सुंदरी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन

  • ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
  • खास बात ये है कि इस दिन कोई दूसरी बॉलीवुड या कोई बड़ी साउथ फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो रही है.
  • ऐसे में ‘परम सुंदरी’ को बॉक्स ऑफिस पर चौतरफा राज करने का मौका मिलने वाला है.
  • कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है.
  • अगर ऐसा होता है तो ‘परम सुंदरी’ 2025 में रिलीज हुई 28 भारतीय फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ देगी.

2025 की इन 28 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ‘परम सुंदरी’
































क्रमांक फ़िल्म का नाम ओपनिंग डे कलेक्शन
1. जाट 9.62 करोड़
2. गेम चेंजर (हिंदी) 8.64 करोड़
3. केसरी चैप्टर 2 7.84 करोड़
4. सन ऑफ सरदार 2 7.25 करोड़
5. भूल चुक माफ 7.20 करोड़
6. देवा 5.78 करोड़
7. मां 4.93 करोड़
8. मेट्रो इन दिनों 4.05 करोड़
9. द डिप्लोमैट 4.03 करोड़
10. मालिक 4.02 करोड़
11. कुली (हिंदी) 4.5 करोड़
12. धड़क 2 3.65 करोड़
13. बैडएस रवि कुमार 3.52 करोड़
14. इमरजेंसी 3.11 करोड़
15. फतेह 2.61 करोड़
16. महावतार नरसिंह 1.86 करोड़
17. मेरे हसबैंड की बीवी 1.75 करोड़
18. आज़ाद 1.50 करोड़
19. लवयापा 1.25 करोड़
20. ग्राउंड ज़ीरो 1.20 करोड़
21. द भूतनी 1.19 करोड़
22. क्रेज़ी 1.10 करोड़
23. कपकंपी 0.26 करोड़
24. केसरी वीर 0.25 करोड़
25. निकिता रॉय 0.22 करोड़
26. आंखों की गुस्ताखियां 0.35 करोड़
27. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव 0.50 करोड़
28. फुले 0.15 करोड़

‘परम सुंदरी’ की स्टार कास्ट
मैडॉक फिल्म्स की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. इसके अलावा रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button