राज्य

Jaipur Dairy increased the price of milk | जयपुर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम: सभी ब्रांड पर 2 रुपए…

सरस घी के बाद अब जयपुर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) की बढ़ी हुई कीमतें 25 अगस्त की शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होगी। डेयरी प्रशासन ने दूध के सभी ब्रांड पर 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है।

.

जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया- वर्तमान में सरस टोंड (नीला) 52 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 58 रुपए, गोल्ड 66 रुपए और डबल टोंड 44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 25 अगस्त को कीमतें बढ़ने के बाद सरस टोंड (नीला) 54 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 60 रुपए, गोल्ड 68 रुपए और डबल टोंड 46 रुपए प्रति लीटर मिलने लगेगा।

इससे पहले जयपुर डेयरी पिछले साल अगस्त में दूध के दामो में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। साल 2017 से अब तक 11 बार दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। इस दौरान दूध की कीमत में 42 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। मई 2017 से पहले टोंड (नीला) एक लीटर दूध 38 रुपए में मिलता था, जो बढ़कर अब 54 रुपए हो गया है।

जयपुर-दौसा में रहेगा प्रभाव

इन बढ़ी हुई कीमतों का प्रभाव जयपुर और दौसा जिले के उपभोक्ताओं पर प्रभावी रहेगा, क्योंकि जयपुर डेयरी से दूध की सप्लाई इन दो ही जिलों में की जाती है। जयपुर डेयरी वर्तमान में इन दोनों जिलों में हर रोज 11.60 लाख लीटर से ज्यादा दूध की सप्लाई करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button