Sharat Sonu एक्सक्लूसिव | मंडला हत्याकांड, मुंबई में धोखाधड़ी एनकाउंटर बॉलीवुड की काली सच्चाई…

Sharat Sonu Exclusive | Mandala Murders, Fraud Encounter In Mumbai, B’Wood’s Dark Reality & More
हाल ही में हमारी मुलाकात Sharat Sonu से हुई उन्होंने अपने journey के बारे में बताया जो एकदम inspiring और powerful रही है। उन्होंने अपने career की शुरुआत theatre से की और वहां से छोटे-छोटे roles निभाते हुए अपनी जगह बनाई। Sharat बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें बहुत सारे struggles और rejections face करने पड़े, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी acting की dedication और मेहनत ने धीरे-धीरे उन्हें पहचान दिलाई। उनका बड़ा break तब आया जब उन्हें Mandala Murders जैसे बड़े project का हिस्सा बनने का मौका मिला। इस series में उनकी performance ने ना सिर्फ audience को surprise किया बल्कि critics को भी प्रभावित किया। Sharat ने हर scene में अपनी acting की depth और intensity से साबित कर दिया कि वो किसी भी character को जीवंत बना सकते हैं। Mumbai में हुए fraud encounter की खबरों के बीच Sharat ने Bollywood की dark reality पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि industry सिर्फ glamour और fame तक सीमित नहीं है। इसके पीछे struggles, betrayals और बहुत सारे challenges छिपे हैं। अपनी journey को याद करते हुए Sharat बताते हैं कि हर rejection ने उन्हें और strong बनाया। आज वो खुद को सिर्फ stardom के पीछे भागने वाला actor नहीं, बल्कि real और meaningful cinema के लिए काम करने वाला artist मानते हैं। उनकी story हर youngster के लिए inspiration है, जो इस industry में अपने सपनों को सच करना चाहते है।