Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri’s daughter’s wedding | हरियाणा के जहाजगढ़ के IAS अफसर बनेंगे…

डाॅ. आस्था अग्निहोत्री और आईएएस अफसर सचिन शर्मा की फोटो।
हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की इकलौती बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वह हरियाणा में गुरुग्राम जिले के जहाजगढ़ गांव के रहने वाले IAS अधिकारी सचिन शर्मा से शादी करेंगी। सचिन शर्मा हिमाचल कैडर के IAS अफसर हैं और ऊ
.
दोनों के रिश्ते की जानकारी खुद मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर दी। उन्होंने लिखा- “परिणय सूत्र में बंधेंगे डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं सचिन शर्मा (IAS)।” हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि दोनों की शादी कब है।
आस्था अग्निहोत्री शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इनकी मां सिम्मी अग्निहोत्री भी HPU में ही कार्मिक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर थीं। 9 फरवरी 2024 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था।
मुकेश अग्निहोत्री की सोशल मीडिया पोस्ट…
2 पॉइंट में IAS अफसर सचिन शर्मा के बारे में जानिए….
- सचिन ने 2022 में 233वीं रैंक हासिल की: सचिन शर्मा ने 2022 में पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास की थी। उन्होंने 233वीं रैंक हासिल की। सचिन शर्मा ने गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित DAV स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक की डिग्री की। बीटेक की डिग्री लेने के बाद उन्होंने एसटी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में कई साल तक नौकरी की।
- मोबाइल से दूरी, 18 घंटे तक पढ़ाई की: UPSC की परीक्षा पास करने के बाद सचिन शर्मा ने बताया था कि मैं बीटेक के बाद कंपनी में नौकरी नहीं करना चाहता था। मेरी इच्छा शुरू से IAS अफसर बनने की थी। मैंने इसके लिए 16 से 18 घंटे तक पढ़ाई की। परीक्षा की तैयारी के दौरान मोबाइल और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी।
पिता मुकेश अग्निहोत्री और मां सिम्मी अग्निहोत्री के साथ आस्था की फाइल फोटो।
मुकेश की 1992 में शादी, वीरभद्र सिंह के करीबी रहे मुकेश अग्निहोत्री और सिम्मी अग्निहोत्री की शादी 8 अप्रैल 1992 को हुई थी। शादी के बाद आस्था का जन्म हुआ। मुकेश अग्निहोत्री की गिनती हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के करीबियों में होती है। मुकेश अग्निहोत्री के पिता पंडित ओंकार चंद शर्मा भी कांग्रेस में थे। 1993 में वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद ओंकार चंद शर्मा को हिमाचल प्रदेश एग्रो पैकेजिंग विभाग का उपाध्यक्ष बनाया गया था।
2003 में पहली बार विधायक बने, पत्नी प्रोफेसर रहीं दिल्ली में पत्रकारिता करते हुए मुकेश अग्निहोत्री की भी कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ गईं। साल 2003 में मुकेश अग्निहोत्री पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने। इसके बाद 2007, 2012, 2017 और 2022 में भी विधायक चुने गए। मुकेश की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री 1997 में शिमला के इवनिंग कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर बनीं। साल 2005 में उन्हें HPU में एसोसिएट प्रोफेसर बनाया गया। साल 2012 में वह प्रोफेसर प्रमोट हो गईं। 2024 तक वह यूनिवर्सिटी में ही सेवाएं दे रही थीं।