पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बनने जा रहा ये कॉरिडोर, PAK के विदेश मंत्री इशाक डार का बड़ा…

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से पाकिस्तान लगातार मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर नए-नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. पाकिस्तान शिक्षा व्यवस्था खुद चौपट हो चुकी है वह अब बांग्लादेश के छात्रों को शिक्षा मुहैया करना की बात कर रहा है. दोनों देशों ने शिक्षा और बिजनेस के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश नॉलेज कॉरिडोर की शुरऊआत की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट ये जानकारी दी.
बांग्लादेशी छात्रों को स्कॉलरशिप देगा पाकिस्तान
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत अगल पांच सालों के दौरान पाकिस्तान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बांग्लादेशी छात्रों को 500 स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसमें बताया गया कि एक-चौथाई स्कॉलरशिप मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स को दी जाएगी. इसके अलावा अगले पांच सालों के दौरान 100 से बांग्लादेशी प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करने की बात कही गई है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को ढाका पहुंचे. इशाक डार ने कहा, “पाकिस्तान तकनीकी सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत बांग्लादेशी छात्रों को आवंटित होने वाले स्कॉलरशिप की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 25 करने का निर्णय लिया गया है.” पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को कहा था कि इन बैठकों के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
दोनों देशों के बीच 6 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार बांग्लादेश और उनके देश के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इसमें राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए फ्री-वीजा एंट्री, दोनों देशों की विदेश सेवा अकादमी के बीज समझौता ज्ञापन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम शामिल है.
पाकिस्तान जो खुद पैसों के लिए आईएमएफ और दूसरे देशों के आगे हाथ फैलाए खड़ा रहता है वह बांग्लादेश के छात्रों को स्कॉलरशिप देने की बात कर रहा है. हाल ही में आईएमएफ ने पाकिस्तान से केंद्रीय बैंक बोर्ड से वित्त सचिव को हटाने और डिप्टी गवर्नर के पदों को भरने का फरमान सुनाया था. पाकिस्तान आईएमएफ के सात अरब डॉलर के ऋण कार्यक्रम को लागू कर रहा है. उसे मॉनेटरी फंड से करीब एक अरब डॉलर की किस्त तभी मिलती है जब वह निर्धारित शर्तों का पालन करता है.
ये भी पढ़ें : क्या बांग्लादेश से माफी मांगेगा पाकिस्तान? ढाका पहुंचे PAK के विदेश मंत्री इशाक डार, भारत की बढ़ी टेंशन!