‘पैसों के लिए खड़ा किया विवाद’, धर्मस्थल केस में आया नया मोड़, शिकायतकर्ता की पूर्व पत्नी ने…

कर्नाटक में धर्मस्थल में कई शवों को दफनाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. राज्य सरकार की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इस मामले के शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता सीएन चिन्नेया ने दावा किया था कि उस पर दवाब डालकर धर्मस्थल में कई लाशों को दफनाने के लिए कहा गया. अब शिकायतकर्ता की तलाकशुदा पत्नी उस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होने आरोप लगाया कि चिन्नेया आदतन झूठ बोलते हैं और उन्होंने कुछ पैसों के लोभ में ये कहानी झूठी कहानी गढ़ी है.
पैसों के लिए खड़ा किया विवाद
नागमंगला में नागरिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली रत्नम्मा ने बताया कि उनकी शादी 1999 में चिन्नेया से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं और 2006 में उनका तलाक हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि चिन्नेया अक्सर उनके साथ मारपीट करता था. उन्होंने बताया कि तलाक की कार्यवाही के दौरान भी चिन्नेया ने कोर्ट में झूठ बोला था कि वह बेरोजगार है ताकि गुजारा भत्ता देने से बच सके.
उन्होंने कहा, “मुझे कभी न्याय नहीं मिला. मेरी मां ने ही मेरा पालन-पोषण किया और बाद में मेरे बच्चों ने भी मेरा साथ दिया.” रत्नम्मा के अनुसार चिन्नेया ने कभी भी बलात्कार, हत्या की किसी घटना या सामूहिक रूप से दफनाने के बारे कोई बात नहीं की थी. उन्होंने दावा किया कि चिन्नेया ने विवाद पैदा करने के उद्देश्य से ऐसा किया है ताकि वह इससे कुछ पैसे कमा सके.
‘पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार था चिन्नेया’
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चिन्नेया के बचपन के साथी ने बताया कि साल 1994 में पिता की मृत्यु के बाद चिन्नेया के बड़े भाई उसे धर्मस्थल ले गए और वे वहीं बस गए थे. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने वहां सफाईकर्मी के रूप में काम करना शुरू कर दिया. 2014 में वह एक महिला के साथ वहां से वापस लौट आया. उसके गांव वालों के अनुसार धर्मस्थल में रहते हुए उसने तीन शादियां की थी, लेकिन कोई भी शादी टिक नहीं पाई. बालू नाम के एक और ग्रामीण ने आरोप लगाया कि चिन्नेया पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार था.
ये भी पढ़ें : ‘तुम्हें मारने के लिए मुझे सिर्फ कुछ सेकंड चाहिए …’, कांग्रेस विधायक ने गर्भवती महिला पर बनाया एबॉर्शन का दबाव; ऑडियो वायरल