राष्ट्रीय

Karnataka Congress RSS Anthem Video; HD Ranganath | DK Shivakumar | कर्नाटक-डीके शिवकुमार के…

बेंगलुरु16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बाद अब एक और कांग्रेस विधायक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रार्थना गाई है।

तुमकुरु जिले के कुनिगल से विधायक एचडी रंगनाथ ने रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ की पंक्तियां पढ़ी और इसे बहुत अच्छा गीत बताया। उन्होंने कहा,

मैंने इसे पहली बार तब सुना जब डिप्टी सीएम ने विधानसभा में गाया। मुझे इसमें कोई बुराई नहीं लगती। हमारी पार्टी सेक्युलर है और हमें दूसरों से अच्छी बातें अपनानी चाहिए।

इससे पहले डीके शिवकुमार ने 21 अगस्त को विधानसभा के अंदर RSS की प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ की 2 लाइनें गाकर सबको चौंका दिया था।

इसे उनके भाजपा में जाने के संकेतों के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, शिवकुमार ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं।

21 अगस्त- शिवकुमार ने विधानसभा में RSS की प्रार्थना गाई

डीके शिवकुमार 21 अगस्त को विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ (4 जून) पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे।

कर्नाटक विधानसभा में 21 अगस्त को चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ (4 जून) पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान विधानसभा में भाजपा विधायक आर अशोक ने शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए जोर देकर कहा कि कर्नाटक सरकार को RCB भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

इस पर डिप्टी CM शिवकुमार ने कहा कि उन्हें भाजपा की चालों के बारे में सब पता है। फिर उन्होंने भाजपा विधायक के साथ बहस के दौरान RSS की प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ की 2 लाइनें गाकर सबको चौंका दिया।

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि शिवकुमार जल्द ही BJP जॉइन कर सकते हैं। यह CM सिद्धारमैया के लिए सीधी चेतावनी है।

शिवकुमार बोले- मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं

वीडियो वायरल होने के बाद शिवकुमार 22 अगस्त को विधानसभा पहुंचे थे। उनसे पूछा गया कि क्या विधानसभा में RSS एंथम पढ़ना किसी तरह का संकेत था, तो उन्होंने कहा कि मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं। मेरा खून मेरा जीवन, सब कुछ कांग्रेस में है। मैं पूरी ताकत से कांग्रेस का नेतृत्व करूंगा।

——————-

कर्नाटक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

सिद्धारमैया बोले- बेंगलुरु भगदड़ के लिए सरकार नहीं हालात जिम्मेदार:फैंस ने RCB की जीत को अपनी जीत माना; ऐसे हादसे दुनियाभर में होते हैं

कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को बेंगलुरु भगदड़ पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ कर्नाटक में नहीं, बल्कि देश और दुनिया में कई बार हुई हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा शासित राज्यों में ही 20 भगदड़ हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button