बिजनेस
अब Zerodha पर खोलिए दूसरा Demat Account– Long Term और Trading Investment को रखें अलग| Paisa…

अगर आप शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म निवेश के साथ-साथ ट्रेडिंग भी करते हैं, तो आपके पोर्टफोलियो में उतार-चढ़ाव और टैक्स क्लेम में दिक्कत आ सकती है। Zerodha ने अब एक ही मोबाइल नंबर और लॉगिन से दूसरा Demat अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से आप एक अकाउंट में लॉन्ग टर्म होल्डिंग्स और दूसरे में ट्रेडिंग रख सकते हैं। इससे पोर्टफोलियो क्लियर रहेगा और टैक्स फाइलिंग आसान होगी। हालांकि, इस सेकेंडरी अकाउंट से आप डायरेक्ट ट्रेडिंग नहीं कर सकते — इसके लिए शेयर्स को मेन अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा, जिस पर ₹13 + 18% GST चार्ज लगेगा। Zerodha इस सुविधा के लिए सालाना ₹300 + GST का शुल्क लेगा। यह सुविधा फिलहाल सिर्फ Individual Accounts के लिए उपलब्ध है।