Efforts to remove the displeasure of MLAs before the assembly session | विधानसभा-सत्र से पहले…

सीएम भजनलाल शर्मा ने बजट सत्र से पहले भी विधायकों से संवाद किया था।
विधानसभा सत्र से पहले सीएम भजनलाल शर्मा बीजेपी विधायक, सांसद, और विधायक-सांसद प्रत्याशियों से संवाद करेंगे। सोमवार और मंगलवार को पूरे दिन सीएम का संवाद कार्यक्रम चलेगा। सीएमआर में लोकसभावार सभी सांसद और विधायकों को बुलाया गया हैं।
.
सीएम भजनलाल शर्मा की इस कवायद को विधायकों की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा हैं। प्रदेश में कई विधायक सार्वजनिक मंचों और कई पार्टी स्तर पर सरकार में सुनवाई नही होने की बात कह चुके हैं।
ऐसे में विधानसभा सत्र से पहले सीएम भजनलाल शर्मा विधायकों से संवाद करके उन्हें संतुष्ट करना चाहते है। जिससे सत्र के दौरान बीजेपी के विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा नहीं खोले। फीडबैक कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।
कोटा लोकसभा से होगी संवाद की शुरुआत अगले दो दिनों तक सीएम भजनलाल शर्मा सांसद-विधायकों से संवाद करेंगे। इस संवाद की शुरुआत कोटा लोकसभा से होगी। सीएमआर में सोमवार को सुबह के सत्र में कोटा, झालावाड़, टोंक-सवाईमाधोपुर, भरतपुर और करौली-भरतपुर के सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक और विधायक प्रत्याशियों को बुलाया गया हैं।
वहीं शाम के सत्र में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा के सांसद, विधायक और प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। इसी तरह से मंगलवार को शेष बची लोकसभाओं के सांसद-विधायकों से सीएम संवाद करेंगे।
जिलाध्यक्ष रखेंगे विधायको का रिपोर्ट कार्ड सीएम भजनलाल शर्मा के संवाद कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया हैं। जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यक्रमों में विधायकों की सक्रियता और भागीदारी की रिपोर्ट रखेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में मंत्रिमण्डल विस्तार भी प्रस्तावित हैं।
केन्द्रीय नेतृत्व भी साफ कर चुका है कि पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी रखने वाले विधायकों को मंत्रिमण्डल में तरजीह दी जाएगी। ऐसे में बीजेपी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों के विधायकों की परर्फोमेंस की रिपोर्ट भी रखेंगे।
मंत्रियों की कार्यशैली से विधायक नाराज बीजेपी विधायक कई बार मंत्रियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं। लालसोट से बीजेपी विधायक रामबिलास मीणा अपनी ही सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की कार्यशैली से नाराज हो गए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वे सीएम से उनकी शिकायत करेंगे।
वहीं पिछले साल सीएम से हुए संवाद कार्यक्रम में कई विधायकों ने मंत्रियों और अधिकारियों की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई थी। कई विधायकों ने मंत्रियों द्वारा सुनवाई नहीं करने की शिकायत भी सीएम भजनलाल शर्मा से की थी।
जिसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को हिदायत दी कि वे विधायकों से लगातार संपर्क में रहे। वहीं विधायकों को निर्देश दिए कि वे अपनी क्षेत्र की जनता से लगातार संवाद स्थापित रखे।