Young man dies in bus and car collision | बस और कार की टक्कर में युवक की मौत: हादसे में तीन…

कार और बस की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के मेलूसर गांव के पास देर रात एक कार और बस की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
.
हादसे में हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी बलवान (40) की मौत हो गई। कार में सवार सरदारशहर के तीन अन्य लोग विक्रम, पंकज और विनोद घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भालेरी थानाधिकारी फरमान खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक का शव भालेरी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया। घायलों को एंबुलेंस से भालेरी पीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।
डीबी अस्पताल से विक्रम को जयपुर रेफर किया गया। पंकज को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। विनोद अभी ट्रोमा सेंटर में भर्ती है और उसका इलाज जारी है।
घायलों के साथियों ने बताया कि चारों एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। वे कंपनी के काम से गोगामेड़ी गए थे। काम निपटाकर सरदारशहर लौटते समय मेलूसर और भालेरी के बीच यह हादसा हो गया। पुलिस ने सरदारशहर के सरकारी अस्पताल में मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।