राज्य

A young man was killed by injecting drugs in Jaipur | जयपुर में ड्रग्स इंजेक्शन देकर युवक की…

सांगानेर सदर इलाके में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या का मामला सामने आया है।

जयपुर में ड्रग्स का इंजेक्शन देकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। कॉल कर पुरानी रंजिश खत्म करने की कहकर उसे मिलने बुलाया गया था। वह सात महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को घर पर छोड़कर गया था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को

.

पुलिस ने बताया- प्रताप नगर के द्वारकापुरी निवासी ज्योति सिंह (25) ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। उसके पति हिम्मत सिंह (27) मजदूरी का काम करता था। उनके डेढ़ साल की बेटी होने के साथ वह सात महीने की प्रेग्नेंट है। आरोप है कि बलवीर मीणा और रविन्द्र सिंह के साथ पति हिम्मत का झगड़ा चल रहा था। 26 जून को सुबह करीब 8 बजे आरोपी रविन्द्र ने कॉल कर हिम्मत सिंह को मिलने बुलाया। घर से जाते समय हिम्मत सिंह ने पत्नी ज्योति को बताया- रविन्द्र व बलवीर पुरानी रंजिश को खत्म करने के लिए मिलने बुला रहे है।

पुलिस को मिली लाश देर शाम तक वापस नहीं आने पर पति हिम्मत सिंह को कॉल किया। काफी रिंग जाने के बाद भी हिम्मत सिंह ने कॉल नहीं उठाया। 27 जून को सुबह आरोपी बलवीर के भाई ने कॉल कर हिम्मत के चोट लगने के साथ ही सांगानेर सदर थाने होना बताया। थाने जाने पर पुलिस ने हिम्मत की लाश को महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाना बताया। मॉर्च्युरी पहुंचकर लाश देखने पर हिम्मत के शरीर पर चोटों के निशान थे।

सुनसान जगह दिया ड्रग्स इंजेक्शन मृतक की पत्नी ज्योति का आरोप है- पुलिस को हिम्मत की हत्या की रिपोर्ट लिखने की कहा गया था। पुलिस की ओर से पोस्टमॉर्टम, बिसरा और एफएसएल रिपोर्ट आने की कहा गया। पुलिस को हिम्मत सिंह की लाश के पास एक खाली शीशी और इंजेक्शन सिरिंज पड़ी मिली थी। आरोप है कि सुनसान जगह हिम्मत को बुलाकर ड्रग्स का इंजेक्शन देकर आरोपी बलवीर और रविन्द्र सिंह ने हत्या कर दी।

सबूत मिटाने के लिए लगाए चक्कर आरोप है कि हत्या करने के लिए हिम्मत सिंह को बाइक पर बैठाकर दोनों आरोपी सुनसान जगह लेकर आए थे। सबूत मिटाने की नीयत से लाश को वहां छोड़कर भाग गए। दूसरे दिन दोपहर करीब 3 बजे उसी जगह पर कोई सबूत नहीं छुटा हो, उसे देखने के लिए आरोपियों ने बाइक से चक्कर लगाए। वहां मौजूद लोगों ने आरोपियों के बाइक से घूमने के फोटो अपने मोबाइल में शूट किए। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button