Google का यूजर्स को तोहफा! मुफ्त कर दिया AI वीडियो बनाने वाला ये टूल, जानें क्या है वजह

Sundar Pichai का कहना है कि इसका उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपनी रचनात्मकता को डिजिटल रूप में व्यक्त करने का मौका देना है. साथ ही यह गूगल की एक रणनीतिक चाल भी है जिससे अधिक यूज़र्स Veo 3 का अनुभव कर सकें और इसकी ताक़त को खुद महसूस कर पाएं.
Google Veo 3 को मई 2025 में Google I/O इवेंट के दौरान पेश किया गया था. यह अब तक का गूगल का सबसे एडवांस्ड वीडियो मॉडल है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न सिर्फ़ शानदार विज़ुअल्स बनाता है बल्कि उसके साथ सिंक ऑडियो भी तैयार करता है जिसमें संवाद, बैकग्राउंड म्यूज़िक, फ़ुटस्टेप्स और वातावरण की आवाज़ें सब कुछ शामिल होती हैं.
गूगल इसे एक “क्रिएटिव स्विस आर्मी नाइफ़” कहता है जो एनीमेटेड शॉर्ट फ़िल्म, सिनेमैटिक सीक्वेंस, स्टोरीबोर्ड या गेम कटसीन बनाने के लिए एकदम सही है. फिलहाल यह मॉडल केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से काम करता है लेकिन आने वाले समय में इमेज-प्रॉम्प्टिंग भी जोड़ी जाएगी जिससे इसकी संभावनाएं और बढ़ जाएंगी.
भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए गूगल ने Veo 3 Fast मॉडल लॉन्च किया है. यह विशेष रूप से तेज़ वीडियो जनरेशन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है. एंड्रॉयड और iOS दोनों पर Google Gemini ऐप से इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा.
बाज़ार में पहले से कई AI वीडियो टूल मौजूद हैं लेकिन Veo 3 तीन वजहों से अलग है. यह विज़ुअल्स के साथ perfectly समयबद्ध संवाद, संगीत और इफ़ेक्ट्स जनरेट करता है. इसमें उन्नत टेक्सचर, रियलिस्टिक लाइटिंग और डिटेल्ड इमेजरी होती है जो फ़िल्म जैसी गुणवत्ता देती है. पानी की लहरों से लेकर प्राकृतिक परछाइयों तक, यह एनीमेशन को बेहद प्राकृतिक और जीवंत बनाता है.
Published at : 24 Aug 2025 01:43 PM (IST)