राज्य

Incident with a doctor going home after duty | ड्यूटी ऑफ कर घर जा रहे डॉक्टर के साथ वारदात:…

बदमाश ने डॉक्टर की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में ड्यूटी ऑफ कर अपने घर की तरफ जा रहे एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना के विरोध में ग्रामीण ओसियां में धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस की ओर से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया

.

दरअसल डॉक्टर नरेंद्र धतरवाल पांचला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर है। पांचला से चेराई जाने के दौरान शनिवार शाम 4 बजे के करीब गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके चलते उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान डॉक्टर ने गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई। वहीं इस घटना का पता चलने के बाद रविवार को अस्पताल के बाहर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग की। करीब दो घंटे तक चले धरने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। इस पर धरना समाप्त किया गया।

डॉक्टर ने बताया कि वो सवा दो बजे अपनी ड्यूटी ऑफ कर घर जा रहे थे। पांचला से चेराई जाने वाले मार्ग पर उन्हें एक स्कॉर्पियो चालक ने रुकवाया। इस पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी। इतने में चालक ने उनसे पैसे मांगे। उनका गला पकड़कर गाड़ी से नीचे उतारने की कोशिश की। इस पर उन्होंने गाड़ी भगा दी। स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मारी।

बाद में एक बस्ती में जाकर उन्होंने जान बचाई। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। इतने में बदमाश ने हाथ में गन लेकर धमकाया बाद में यहां से भाग गए। इसके बाद उन्होंने अपने एक साथी को बुलाया और गाड़ी का पीछा किया। तीन किलोमीटर आगे जाने के बाद बदमाश ने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बदल दी। इसमें महिपाल सिंह नाम का बदमाश था। जब उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया तो सामने आया कि उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।

ओसियां थाना अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि डॉक्टर शनिवार को ऑफ कर कर पांचला से चिराई जा रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी थी। उसे कट मारकर आगे निकले तो बदमाश ने उन्होंने उनकी गाड़ी को रुकवाकर लूटपाट और मारपीट करने का प्रयास किया। इस पर डॉक्टर ने अपनी गाड़ी भगा दी। इस घटना को लेकर मामला कल ही दर्ज कर लिया गया था। ग्रामीणों को दो दिन में आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है। इस पर धरना समाप्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button