‘मैंने पहली बार उनके बारे में सुना’, 14 साल की उम्र में SpaceX ज्वाइन करने वाले इंजीनियर के…

अमेरिका के अरबपति एलन मस्क ने अपनी अंतरिक्ष कंपनी SpaceX से इंजीनियर कैरान काजी के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैंने पहली बार उनके बारे में सुना है. कैरान काजी 2023 में मात्र 14 साल की उम्र में SpaceX में शामिल हुए थे. काजी ने तब कंपनी की तारीफ करते हुए कहा था कि यह एक असाधारण कंपनी है, जिसने उनकी उम्र और क्षमता के लिए पुराने तौर तरीके नहीं अपनाए.
SpaceX से उनका जाना एयरोस्पेस से क्वांटिटेटिव फ़ाइनेंस की दुनिया में उनके बदलाव का प्रतीक है. अब वो न्यूयॉर्क में सिटाडेल सिक्योरिटीज़ में एक डेवलपर के रूप में काम करेंगे.
सिटाडेल सिक्योरिटीज़ के बारे में काजी ने क्या कहा?
बिजनेस इनसाइडर संग इंटरव्यू में कैरान काजी ने कहा कि SpaceX में दो साल बिताने के बाद मैं नई चुनौतियों का सामना करने और अपनी स्किल को हाई परफॉर्मेंस एनवायरमेंट में ढालने के लिए खुद को तैयार महसूस कर रहा था. उन्होंने कहा कि क्वांट फाइनेंस बहुत तेज़ गति से एआई रिसर्च करता है. सिटाडेल सिक्योरिटीज़ में, मैं महीनों या वर्षों में नहीं, बल्कि कुछ ही दिनों में मेजरेबल इंपैक्ट देख पाऊंगा.
कौन हैं कैरान काजी?
कैरान काजी एक 16 वर्षीय प्रतिभाशाली इंजीनियर हैं, जिन्होंने सांता क्लारा विश्वविद्यालय के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र में ग्रेजुएट होने का रिकॉर्ड बनाया. काजी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ही कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री पूरी कर ली. इसके तुरंत बाद वो एलन मस्क के SpaceX में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने लगे, जहां उन्होंने सैटेलाइट इंटरनेट की सटीकता में सुधार के लिए स्टारलिंक परियोजना पर काम किया.
कैरान काजी ने की लिंक्डइन की आलोचना
कैरान काजी ने 2023 में लिंक्डइन की आलोचना करते हुए उसे प्रिमिटिव बताया क्योंकि लिंक्डइन ने उन्हें इस प्लेटफ़ॉर्म के लिए बहुत छोटा समझा. इसके बाद उन्होंने लिंक्डइन के एक मैसेज को स्क्रीनशॉट के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें बताया था कि उनका अकाउंट बैन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें