Bigg Boss 19: स्टार जैसी लैविश लाइफ जीते हैं गौहर खान के देवर, जानें आवेज दरबार की नेटवर्थ और…

‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर आज यानि 24 अगस्त की शाम होने वाला है. जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं. वहीं शो शुरू होने से पहले इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में फेमस म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे और गौहर खान के देवर आवेज दरबार का भी नाम है. ऐसे में हम आपको उनकी लैविश लाइफ से रूबरू करवाएंगे.
‘बिग बॉस 19’ में धमाल मचाएंगे गौहर के देवर आवेज
गौहर खान ने जैद दरबार से शादी की है और आवेज दरबार एक्ट्रेस के देवर हैं. आवेज भले ही इंडस्ट्री में एक्टिव ना हो, लेकिन वो एक फेमस यूट्यूबर, इंफ्लूएंसर, कोरियोग्राफर और डांसर हैं. जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं. आवेज ने साल 2014 में शुरू अपना चैनल शुरू किया था. आज उनके यूट्यूब पर 12 मिलियन से ज्यादा मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
कितनी है आवेज दरबार की नेटवर्थ?
वहीं यूट्यूबर के अलाव आवेज इंस्टा पर भी खूब फेमस हैं. यहां उनको 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. आवेज का एक डांस स्टूडियो भी है. जिसका नाम बी यू है. साथ ही वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके हैं. इन सब चीजों से आवेज हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबित साल 2024 तक आवेज की नेटवर्थ करीब 49 करोड़ रुपए थी. जो अब हो सकता है बढ़ गई हो…
‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट
आवेज दरबार इस शो में अपनी गर्लफ्रेंड नगमा के साथ एंट्री लेने वाले हैं. वहीं इन दोनों के अलावा शो में गौरव खन्ना,पायल गेमिंग, वाहबिज दोराबजी, अनाया बांगर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल और शहबाज बादशाह भी नजर आएंगे. शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट में फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी का भी नाम है. जिनका प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. बता दें कि ये शो आज से कलर्स टीवी और जियो हॉस्टार पर टेलीकास्ट होने वाला है.
ये भी पढ़ें –
18 साल से गोविंदा ने नहीं दी कोई हिट फिल्म, जानें फिर कहां से होती हीरो नंबर वन की मोटी कमाई