राज्य

Three accused of robbing a truck driver arrested | ट्रक ड्राइवर से लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार:…

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चाकू दिखाकर ट्रक ड्राइवर से 98 हजार 500 रुपए, मोबाइल फोन और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया था।

.

घटना 13 अगस्त 2025 की रात करीब डेढ़ बजे की है। बीकानेर के रणजीतपुरा निवासी ईमीलाल बिश्नोई अपने ट्रक में बठिंडा से रावतसर जा रहा था। भारत माला रोड से कोहला की ओर मुड़ते समय एक काली रंग की बिना नंबर की कार ने उसके ट्रक को रोका। कार से उतरे चार लोगों ने ट्रक में चढ़कर चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृताधिकारी मीनाक्षी के निर्देशन में थानाधिकारी सुभाषचंद्र कच्छावा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में हनुमानगढ़ के लखूवाली निवासी मुगले आजम (30), टिब्बी के कमरानी निवासी ओमप्रकाश (32) और मान कुमार (27) शामिल हैं। पुलिस लूट के माल की बरामदगी के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button