Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष की किन तिथियों पर किसका श्राद्ध होगा, देखें संपूर्ण कैलेंडर

पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष की अवधि मृत पितरों को समर्पित होती है. इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है और 21 सितंबर 2025 को सर्वपितृ अमावस्या पर इसका समापन होगा. ऐसी मान्यता है कि, पितृ पक्ष के दौरान पितरों की आत्मा की शांति और तृप्ति के लिए श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण आदि किए जाते हैं.
पितृ पक्ष: पितरों को श्रद्धाजलि अर्पित करने का विशेष अवसर
हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पूर्वजों को स्मरण और तर्पण करने के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का विशेष अवसर होता है. जोकि हर साल भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन अमावस्या तक लगभग 15-16 दिनों तक चलता है.
ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दरान हमारे पूर्वज धरती लोक पर आते हैं और अपने वंश से अन्न-जल और सम्मान की अपेक्षा करते हैं. श्राद्ध कर्म के माध्यम से पूर्वज प्रसन्न किया जाता है. पितर प्रसन्न होकर अपने वंश को सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद देते हैं. इसलिए इन दिनों में लोग गया जी और कई पवित्र नदी के तट पर जाकर तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध और दान-पुण्य जैसे कार्य करते हैं.
जिन पितरों मृत्यु तिथि ज्ञात हो, उनका श्राद्ध उसी तिथि पर किया जाता है और यदि मृत्यु तिथि याद न हो तो सर्वपितृ अमावस्या को श्राद्ध किया जाता है. आइये जानते हैं किस तिथि पर किन पितरों का होगा श्राद्ध. यहां देखें पूरा कैलेंडर-
पितृ पक्ष में श्राद्ध की महत्वपूर्ण तिथियां (Shradh 2025 Calendar of Ancestors Pind Daan)
पूर्णिमा श्राद्ध- रविवार, 7 सितंबर 2025
प्रतिपदा श्राद्ध- सोमवार, 8 सितंबर 2025
द्वितीया श्राद्ध- मंगलवार, 9 सितंबर 2025
तृतीया व चतुर्थी श्राद्ध- बुधवार, 10 सितंबर 2025
पंचमी श्राद्ध/ महा भरणी- गुरुवार, 11 सितंबर 2025
षष्ठी श्राद्ध- शुक्रवार, 12 सितंबर 2025
सप्तमी श्राद्ध- शनिवार, 13 सितंबर 2025
अष्टमी श्राद्ध- रविवार, 14 सितंबर 2025
नवमी श्राद्ध- सोमवार, 15 सितंबर 2025
दशमी श्राद्ध- मंगलवार, 16 सितंबर 2025
एकादशी श्राद्ध- बुधवार, 17 सितंबर 2025
द्वादशी श्राद्ध- गुरुवार, 18 सितंबर 2025
त्रयोदशी / मघा श्राद्ध- शुक्रवार, 19 सितंबर 2025
चतुर्दशी श्राद्ध- शनिवार, 20 सितंबर 2025
सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध/ सार्वभौमिक श्राद्ध- रविवार, 21 सितंबर 2025
ये भी पढ़ें: Vamana Jayanti 2025: भाद्रपद माह में कब है वामन जयंती, भगवान विष्णु को क्यों लेना पड़ा यह अवतार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.