Sixth class student raped in Jaipur | जयपुर में छठीं क्लास की छात्रा से रेप: पड़ोसी ने काम के…

बिंदायका इलाके में पड़ोसी युवक के नाबालिग स्कूल छात्रा से रेप का मामला सामने आया है।
जयपुर में छठीं क्लास की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवक ने काम के बहाने नाबालिग छात्रा को घर बुलाकर रेप किया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जेके लोन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। बिंदायका थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा के पर्चा बयान पर FIR दर्ज की।
.
एडि. डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया- बिंदायका की रहने वाली 12 साल की बच्ची प्राइवेट स्कूल की छठीं क्लास में पढ़ती है। पड़ोस में रहने वाले 28 साल के आरोपी युवक ने रेप किया। घटनाक्रम के मुताबिक, 20 अगस्त को पारिवारिक किसी काम से बाहर गए थे। दिन के समय नाबालिग स्कूल छात्रा को अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने काम के बहाने बुलाया। स्कूल छात्रा बुलाने पर आरोपी पड़ोसी के घर चली गई। घर में अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया।
तबीयत बिगड़ने पर मांगी मदद किसी को नहीं बताने की कहकर आरोपी ने धमकाया। फिर घर भेज दिया। नाबालिग स्कूल छात्रा की देर शाम तबीयत बिगड़ गई। उसने अपनी मम्मी को कॉल कर तबीयत खराब होने के बारे में बताया। इसके बाद मदद के लिए आरोपी पड़ोसी की पत्नी को भी अपनी परेशानी बताई।
हॉस्पिटल में करवाया एडमिट
घर आकर परिजनों ने नाबालिग बेटी को तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया। डॉक्टर्स ने पुलिस केस होने की कहकर जनाना हॉस्पिटल भेज दिया। जनाना हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नाबालिग पीड़िता के पिता ने हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जनाना हॉस्पिटल से रैफर कर नाबालिग पीड़िता को जेके लोन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। बिंदायका थाना पुलिस ने देर रात हॉस्पिटल पहुंचकर नाबालिग पीड़िता के पर्चा बयान दर्ज किए।
पड़ोसी को अरेस्ट कर भेजा जेल
बिंदायका पुलिस की ओर से नाबालिग पीड़िता के पर्चा बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई। मामले की जांच एडि.डीसीपी सुलेश चौधरी को सौंपी गई। नाबालिग स्कूल छात्रा से रेप के मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पड़ोसी युवक को धर-दबोचा। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपी पड़ोसी को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेसी भेज दिया।