Water filled in hospital due to rain, patients’ problems increased | बारिश से हॉस्पिटल में भरा…

उदयपुर में बीती रात से अलसुबह तक तेज बारिश हुई। सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, तेज बारिश एमबी हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए मरीजों के लिए परेशानी बन गई। तेज बारिश के कारण एमबी हॉस्पिटल की न्यू ओपीडी में छत से लगातार पानी टपकने लगा। फर्श पर पानी
.
आई ओपीडी तक पहुंचने वाली सीढ़ियों पर रात से सुबह तक पानी टपकता रहा। जिससे मरीज और उनके अटेंडेट को संभलते हुए चढ़ना-उतरना पड़ा। हालत ये हो गई कि पूरे बरामदे में पानी भर गया। हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से सुबह पानी को साफ कराया गया। अब अगर वापस बारिश होती है तो फिर से ये स्थित बनने से फिर मरीजों को परेशानी होगी।
आई ओपीडी तक पहुंचने वाली सीढ़ियों पर रात से सुबह तक पानी टपकता रहा। जिससे मरीज और उनके अटेंडेट को संभलते हुए चढ़ना-उतरना पड़ा।
पिछोला का जल स्तर 10.7 और फतहसागर का 11 फीट बीती रात करीब 10 बजे बारिश शुरू हुई। जो रातभर रुक-रुककर होती रही। कैचमेंट में हुई बारिश के चलते सीसारमा नदी में 2.4 फीट, नांदेश्वर चैनल 6 इंच बहाव बना रहा। यह पानी पिछोला को मिल रहा है। पिछोला झील का जलस्तर 10.7 फीट है जबकि क्षमता 11 फीट है। यानी यह 5 इंच खाली है।
वहीं, फतहसागर झील का जलस्तर 13 की क्षमता से 11 फीट बना हुआ है। राजस्थान के कई जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट हैं। जिसमें कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर सहित उदयपुर संभाग शामिल है।