300 school children did yoga and pranayam | 300 स्कूली बच्चों ने किया योग और प्राणायाम: फिट…

“फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान” के अंतर्गत रविवार को आयोजित “संडे ऑन साइकिल” प्रोग्राम में पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने भाग लेकर स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के खेल मंत्रालय की “खेलो इंडिया” योजना के अंत
.
रैली की शुरुआत और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ
इस साइकिल रैली की शुरुआत सुभाष चौक से की गई, जिसे पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और विशिष्ट न्यायाधीश किशन चौधरी (एनडीपीएस कोर्ट) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध व अनुसंधान सेल के मुकेश सांखला भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह रैली नागरिकों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रेरित करने का एक जरिया है।
70 प्रतिभागियों ने लिया साइकिलिंग में हिस्सा
इस रैली में करीब 70 लोगों ने साइकिलिंग में हिस्सा लिया, जिनमें पुलिस कर्मचारी, स्थानीय नागरिक और अन्य प्रतिभागी शामिल थे। उन्होंने साइकिल चलाकर यह संदेश दिया कि शारीरिक फिटनेस के लिए नियमित एक्सरसाइज जरूरी है और साइकिलिंग एक बेहतरीन विकल्प है।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया योग।
300 स्कूली बच्चों ने किया योग
साइकिल रैली का समापन इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ, जहां करीब 300 स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने योग और प्राणायाम में हिस्सा लिया। इस योग कार्यक्रम का आयोजन आत्म बोध संस्थान की मदद से किया गया। योग अभ्यास के माध्यम से लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।
एसपी ने नागरिकों से की साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने इस अवसर पर लोगों, खासकर बच्चों से अपील की कि वे सिर्फ रविवार को ही नहीं, बल्कि अपने दैनिक जीवन में भी साइकिलिंग को अपनाएं। इससे न केवल वे खुद फिट रहेंगे, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होगा और धीरे-धीरे साइकिल को एक लोकप्रिय परिवहन साधन बनाया जा सकता है।
सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं का मिला सहयोग
इस प्रोग्राम में कई संस्थाओं और व्यक्तियों का सहयोग रहा। आरएनटी लॉ कॉलेज के गौरव त्यागी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक विनय चौधरी, आरआई अनिल पांडे, भाजपा नेता हर्षवर्धन सिंह रुद, शारीरिक शिक्षक, एम्बुलेंस कर्मी, अरावली साइंस स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।