The city submerged due to 201MM rain in Chaumun | चौमूं में 201MM बारिश से जलमग्न हुआ शहर:…

मौसम विभाग के अनुसार चौमूं में 201 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं।
चौमूं उपखंड क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार इलाके में 201 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं।
.
पहाड़ियों पर खूबसूरत नजारा देखने को मिला।
सामोद वीर हनुमान मंदिर की पहाड़ी पर बारिश के बीच मनमोहक दृश्य दिखा। घने बादलों और बारिश के बीच पहाड़ी इलाका कुल्लू-मनाली की याद दिला रहा था। बादल पहाड़ को छूते हुए दिख रहे थे। इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
किसानों को बारिश से राहत मिली है, क्योंकि खेतों को पर्याप्त पानी मिला है।
चौमूं के चीथवाड़ी गांव में बांडी नदी में पांच फीट ऊंची जल की चादर बह रही है। रेलवे अंडरपास में पानी भरने से यातायात बाधित हुआ है। रैगरों के मोहल्ले में एक पुराना कुआं धंस गया है। पाच्यांवाली ढाणी, खादी बाग, नांगलकला और सीतारामपुरा में भी अंडरपास जलमग्न हैं।
रेलवे अंडरपास में पानी भरने से यातायात बाधित हुआ है।
चीथवाड़ी, मोरीजा, अनंतपुरा, कुशलपुरा, फतेहपुरा, विजयसिंहपुरा, समरपुरा और सुल्तानपुरा में खेतों में पानी भर गया है। कई गांवों में सड़कें टूटने से ग्रामीणों का आपसी संपर्क टूट गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई वर्षों बाद इतनी भारी बारिश हुई है। हालांकि किसानों को इससे राहत मिली है, क्योंकि खेतों को पर्याप्त पानी मिला है।