Lt Gen Jeffrey Kruse: ट्रंप की ‘जी हुजूरी’ न करने पर अमेरिकी खुफिया विभाग के चीफ की गई नौकरी, 2…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंटागन की खुफिया एजेंसी (DIA) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जेफरी क्रूस को बर्खास्त कर दिया है. इसके अलावा खुफिया एजेंसी के दो सीनियर अधिकारियों पर भी गाज गिरी है.
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्रूस के अलावा, हेगसेथ ने अमेरिकी नौसेना रिजर्व के प्रमुख वाइस एडमिरल नैन्सी लैकोर और नौसेना विशेष युद्ध कमान के कमांडर रियर एडमिरल मिल्टन सैंड्स को भी पद से हटा दिया है.
ट्रंप के दावों के उलट थी DIA की रिपोर्ट
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों अधिकारियों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्यों निकाला गया. यह बर्खास्तगी ऐसे समय में हुई है जब ईरान पर अमेरिकी हमले के बारे में डीआईए की शुरुआती रिपोर्ट्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों के विपरीत थी.
अमेरिका ने ईरान पर बरसाए थे बम
दरअसल इजरायल और ईरान के बीच जब जंग छिड़ी थी, उस दौरान अमेरिका ने बी-2 बॉम्बर्स से ईरान के तीनों परमाणु ठिकानों पर बम बरसाए थे, जिसके बाद ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. हालांकि जब डीआईए की रिपोर्ट सामने आई तो उसमें बताया गया था कि परमाणु ठिकानों पर सीमित नुकसान हुआ है.
खुफिया समिति के उपाध्यक्ष ने क्या बताया?
सीनेट की खुफिया समिति के उपाध्यक्ष अमेरिकी सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा, ‘एक और वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की बर्खास्तगी ट्रंप प्रशासन की उस खतरनाक आदत को दर्शाती है, जिसमें वह खुफिया जानकारी को हमारे देश की सुरक्षा के बजाय वफादारी की परीक्षा के रूप में देखते हैं.’ डीआईए के एक प्रवक्ता ने NBC न्यूज को बताया कि उप निदेशक क्रिस्टीन बोर्डाइन ने तुरंत कार्यवाहक निदेशक का पदभार संभाल लिया है.
ये भी पढ़ें- ‘AI से गढ़ा झूठ, हिंदू संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश’, धर्मस्थल विवाद पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा