अचानक बदल गई आपके फोन की कॉलिंग स्क्रीन? जानिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में क्या हो रहा है नया खेल

Android Calling Screen: अगर आप भारत में एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और हाल ही में कॉलिंग स्क्रीन का लुक बदला हुआ महसूस किया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, यह बदलाव गूगल के Phone App में आए नए Material 3 Expressive अपडेट की वजह से हुआ है. इस अपग्रेड के साथ ऐप और कॉलिंग स्क्रीन का डिजाइन एकदम नया रूप ले चुका है.
कॉन्टैक्ट्स में बड़ा बदलाव
अब आपके फेवरेट और हालिया कॉन्टैक्ट्स एक ही टैब में दिखाई देंगे. फेवरेट कॉन्टैक्ट्स सबसे ऊपर कैरोसेल फॉर्मेट में होंगे. हाल की कॉल्स या चैट्स नीचे कंटेनर में दिखाई देंगी. पहले की तरह फ्लोटिंग बटन वाला कीपैड अब हटाकर नीचे एक अलग टैब में शिफ्ट कर दिया गया है. कॉन्टैक्ट्स अब टॉप नेविगेशन बार पर मौजूद होंगे और उन्हें तीन-डॉट मेन्यू से भी एक्सेस किया जा सकता है.
इनकमिंग कॉल स्क्रीन का नया अंदाज़
नए अपडेट का सबसे बड़ा बदलाव इनकमिंग कॉल स्क्रीन पर देखने को मिलेगा. कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने के लिए अब आपको वर्टिकल नहीं बल्कि हॉरिजॉन्टल स्वाइप करना होगा. यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि जेब से फोन निकालते समय गलती से कॉल कटने या रिसीव होने की समस्या न हो. अगर चाहें तो आप इस सेटिंग को बदलकर दोबारा टैप-टू-आंसर मोड में भी ला सकते हैं.
इन-काल बटन और नया डिजाइन
कॉल के दौरान दिखाई देने वाले बटन्स में भी हल्के लेकिन अहम बदलाव किए गए हैं. सभी बटन अब राउंड कॉर्नर डिजाइन के साथ दिखेंगे. एंड कॉल बटन को पहले से बड़ा कर दिया गया है ताकि उसे आसानी से देखा और दबाया जा सके.
आने वाला नया फीचर
गूगल एक और फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिए इनकमिंग कॉल पर फुल-स्क्रीन इमेज दिखाई देगी. इसे कॉन्टैक्ट कार्ड कहा जा रहा है और अभी यह केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. गूगल ने सिर्फ फोन ऐप ही नहीं बल्कि Android Clock App को भी Material 3 Expressive डिज़ाइन में ढालना शुरू कर दिया है. इसमें अब ऊंचा बॉटम बार और एक स्क्वायर फ्लोटिंग बटन कॉर्नर में मिलेगा जो पहले बीच में गोल आकार में होता था. नए डिजाइन में अलार्म को हाईलाइट करने के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Google Pixel 10 Vs Samsung Galaxy S25: कैमरा से लेकर बैटरी तक, जानें कौन है असली फ्लैगशिप चैंपियन?