Rajasthan Kota Weather Department Red Alert Heavy rain Kota Barrage two gates opened for water…

कोटा शहर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की-हल्की धूप निकल रही है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था। कोटा बैराज के दो गेट को 9 फीट तक खोलकर 11087 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
.
दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए। एसडीआरएफ और आर्मी ने मोर्चा संभाला बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लेकर आए।
ग्रामीण क्षेत्र हरि जी निमोदा, दीगोद जहां पर बाढ़ जैसे हालात हो गए थे वहां पर अब पानी पूरी तरह से उतर चुका है। वहीं शहर के कुछ इलाकों की कॉलोनी में अभी भी पानी भरा हुआ है जिससे कि कॉलोनी वासियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन से भारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मानसून पिछले दो सप्ताह से इनएक्टिव मोड में था। मानसून ट्रफ के नॉर्मल पोजिशन में आने से फिर एक्टिव फेज में आ गया। एक्टिव फेज में आने के साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेन सिस्टम एक्टिव हुआ। इस सिस्टम में मूवमेंट नहीं होने से यही स्टेबल रहा। इस कारण से राजस्थान के दक्षिणी पूरी हिस्सों में इतनी भारी बारिश देखने को मिली है। वही आज कोटा, बूंदी, बारां में रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं इन इलाकों में भारी बारिश जारी रहेगी।
कोटा में बीते 24 घंटे में 84.4 एमएम बारिश
कोटा में बीते 24 घंटे में 84.4 एमएम बारिश हुई है। जबकि कल सुबह साढ़े 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक 18 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। मौजूदा मानसून सीजन में कोटा में अबतक 1184 एमएम बारिश रिकॉर्ड हो चुकी। लगातार हो रही बारिश के चलते न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 डिग्री का अंतर। शनिवार को अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री व न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।