लाइफस्टाइल

असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और लेक्चरर समेत 84 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक बार फिर युवाओं के लिए शानदार अवसर दिया है. आयोग ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, लेक्चरर और कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

अगर आप केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित नौकरियों में शामिल होना चाहते हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं. इस भर्ती अभियान के जरिए UPSC कुल 84 रिक्तियों को भरेगा. आवेदन की अंतिम डेट 11 सितंबर 2025 तय की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए तरीके के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती के तहत कई अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, लेक्चरर समेत अन्य पद शामिल हैं. पदों की संख्या कुल मिलाकर 84 है.

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

हर पद के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है, जिसकी पूरी जानकारी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट और भर्ती अधिसूचना में उपलब्ध है. आमतौर पर इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. इसलिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है.

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा भी पदों के अनुसार तय की गई है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं है, जबकि आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 25 रुपये जमा करने होंगे. जबकि महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी. इस हिसाब से देखा जाए तो आवेदन शुल्क बहुत ही कम रखा गया है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए “Apply Online” टैब पर क्लिक करें.
  • यहां आपको ORA (Online Recruitment Application) लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके अपने पद के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें.
  • मांगी गई जानकारी सही-सही भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
  • यह भी पढ़ें : सीबीएसई का बड़ा कदम: बेहतर गवर्नेंस और स्कूलों की निगरानी के लिए 6 नए रीजनल ऑफिस



    फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
    अंत में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button