Administration is serious about Ganesh Lakkhi fair | गणेश लक्खी मेले को लेकर प्रशासन गंभीर:…

गणेश मार्ग का जायजा लेते विधायक गोठवाल, कलेक्टर कानाराम और अन्य अधिकारी।
रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मेले को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। रविवार सुबह विधायक जितेंद्र गोठवाल कलेक्टर कानाराम त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर पहुंचे यहां पहुंचकर उन्होंने पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द मार्ग
.
त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग का निरीक्षण करते खंडार विधायक, कलेक्टर व अन्य अधिकारी।
गणेश मंदिर मार्ग पर पहुंचे विधायक और अधिकारी
खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, जिला कलेक्टर काना राम रविवार सुबह 7 बजे गणेशधाम पहुंचे। यहां से वहगणेश मेले मार्ग का निरीक्षण करने लिए रवाना हुए। खंडार विधायक गोठवाल व कलेक्टर ने लक्खी मेले से पूर्व अधिक वर्षा के चलते जंगल से होकर जाने वाले रास्ते गणेश मार्ग का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक जितेंद्र गोठवाल ने जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने आज शाम तक रास्ते को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान खंडार विधायक और कलेक्टर के साथ एसपी, डीएफओ, पीडब्ल्यूडी, पंचायत राज एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने वाली पैदल यात्रा दो रोकने की अपील
कलेक्टर ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर के श्रद्धालुओं से अपील
कलेक्टर कानाराम ने सवाई माधोपुर जिले में हुई अतिवृष्टि एवं भारी जलभराव की स्थिति को देखते हुए श्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह किया है कि वे आगामी दो दिनों तक गणेश यात्रा स्थगित रखें।वर्तमान परिस्थितियों में किसी भी प्रकार से जलमग्न या बहाव वाले मार्गों को पार करने का प्रयास न करें। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को तुरंत सूचित करेगा। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष 9530314000 , 07462-220602, 07462-220201 पर संपर्क करें।