खेल

मुंबई में लक्जरी पेट सैलून चलाती हैं सानिया चंडोक, कुत्ते नहलाने के कितने पैसे लगते हैं वहां,…

आज सभी सानिया चंडोक के बारे में सर्च कर रहे हैं, क्योंकि वह जल्द ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर की बहु बनने वाली हैं. अर्जुन तेंदुलकर और सानिया की सगाई 12 अगस्त को हो चुकी है. बता दें कि कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सानिया खुद एक बिजनेस वीमेन हैं, वह मुंबई में एक लग्जरी पेट पार्लर चलाती हैं.

सानिया चंडोक ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है. इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक  रवि घई सानिया के दादा हैं. सानिया खुद भी अपना बिजनेस चलाती हैं.

Mr Paws की फाउंडर हैं सानिया चंडोक

सानिया मिस्टर पॉज (Mr. Paws) की फाउंडर, निदेशक हैं. ये मुंबई में स्थित एक लग्जरी पेट सैलून एंड स्पा सेंटर है. इस सैलून में पालतू डॉग्स को लग्जरी सुविधाएं दी जाती है, इनके बालों की कटिंग होती है. शैम्पू, दवाइयां, खाने पीने का सामान, खिलौने आदि के साथ विटामिन सप्लिमेंट्स के साथ यहां इनके कपडे भी मिलते हैं. डॉग्स के आलावा यहां बिल्लियों को भी सुविधाएं दी जाती है.

सानिया चंडोक के सैलून में डॉग्स की ग्रूमिंग के कितने पैसे लगते हैं?

रिपोर्ट के अनुसार सानिया के सैलून मिस्टर पॉज में इसकी फीस डॉग्स और बिल्लियों के आकार के साथ उनकी ब्रीड पर निर्भर करती है. जैसे छोटे फार वाले डॉग्स को नहलाने के लिए 1400 से 1500 के आस पास लगते है. 1500 से 2000 की फीस मीडियम फार वाले डॉग्स और बड़े कुत्तों के लिए ये चार्ज 2500 से लेकर 4000 के बीच होता है. इसके आलावा इसमें अलग अलग मेम्बरशिप हैं, जिसमें कई स्कीम शामिल हैं.

मिस्टर पॉज सैलून की मुंबई में 2 ब्रांच है. एक ब्रांच  ह्यूजेस रोड़ और दूसरी ब्रांच वर्ली में लोढ़ा वर्ल्ड टावर के श्री लक्ष्मी सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर में स्थित है.


बचपन के दोस्त हैं अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक

अर्जुन और सानिया बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. सानिया अर्जुन की बहन सारा की भी अच्छी दोस्त हैं, दोनों कई ट्रिप पर साथ जा चुके हैं. सारा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सानिया चंडोक और अर्जुन तेंदुलकर साथ में डॉग्स के साथ बैठे हुए थे.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button