India first Integrated Air Defense Weapon System test | भारत ने किया पहला इंटीग्रेटेड एयर…

चांदीपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
DRDO ने IADWS के परीक्षण का वीडियो शेयर किया है। यह पूरी तरह स्वेदशी है।
DRDO ने 23 अगस्त को 12:30 बजे ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का पहला टेस्ट किया है। यह एक मल्टीलेयर एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसमें सभी स्वदेशी क्विक एक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल, एडवांस्ड वैरी शॉर्ट एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइलें और हाई पावर लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन शामिल हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा- इस परीक्षण ने हमारे देश की मल्टी लेयर एयर डिफेंस कैपेबिलिटी बढ़ाई है। यह दुश्मन के हवाई खतरों के खिलाफ रीजनल डिफेंस को मजबूती देगा।
IADWS का सुदर्शन चक्र मिशन का एक हिस्सा माना जा रहा है। यह स्वॉर्म ड्रोन अटैक के खिलाफ रक्षा कवच बनेगा। सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में की थी।
———————
ये खबर भी पढ़ें…
जर्मनी से ₹70 हजार करोड़ में 6 पनडुब्बियां खरीदेगा भारत: जर्मन कंपनी से बातचीत को मंजूरी
भारत की डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन INS खंडेरी को DRDO 2026 तक एयर इंडिपेंटेंड प्रोपल्शन सिस्टम से लैस कर देगा।
भारत सरकार वायुसेना और नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए दो बड़ी डील करने के लिए तैयार हो गई है। पहली डील रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉकयार्ड्स लिमिटेड (MDL) जर्मनी से 6 सबमरीन खरीदने वाली है। सरकार ने ‘प्रोजेक्ट 75 इंडिया’ के तहत भारत में बनने वाली इन पनडुब्बियों की खरीद को लेकर बातचीत शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यह डील 70 हजार करोड़ में हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…