RCB ने क्यों निकाला था मोहम्मद सिराज को बाहर? टीम डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. इससे पहले वह 7 सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे. लेकिन ऑक्शन से पहले सिराज को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था. इतना ही नहीं, बल्कि आरसीबी ने ऑक्शन में उन्हें खरीदने की ज्यादा कोशिश भी नहीं की थी. अब टीम के डायरेक्टर मो बोबाट इसको लेकर टीम की रणनीति का खुलासा किया.
आरसीबी टीम डायरेक्टर मो बोबाट ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि अगर उनकी टीम मोहम्मद सिराज को रिटेन करती तो भुवनेश्वर कुमार को हासिल करना मुश्किल होता, जिन्हे वह खरीदना चाहती थी. बता दें कि 11 सीजन लगातार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद भुवनेश्वर इस साल आरसीबी के लिए खेले थे. आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
RCB ने मोहम्मद सिराज को क्यों रिटेन नहीं किया था?
क्रिकबज से बात करते हुए बोबाट ने कहा, “मोहम्मद सिराज वो खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में हमने सबसे ज्यादा विचार किया था. भारतीय तेज गेंदबाज आईपीएल में आसानी से नहीं मिल पाते. हमने हर उस स्थिति पर चर्चा की, जो संभव थी. रिटेन, रिलीज़ के साथ उन पर RTM (राइट टू मैच) पर भी चर्चा हुई, ये सीधा फैसला नहीं था. हम भुवनेश्वर कुमार को पारी के दोनों छोर पर लाने की कोशिश कर रहे थे, अगर सिराज को टीम में रखते तो ये मुश्किल होता. किसी एक कारण से ऐसा नहीं होता, इसमें कई कारकों की भूमिका रहती है.”
सिराज ने इस साल गुजरात टाइटंस के लिए खेले 15 मैचों में 16 विकेट लिए, हालांकि उनका इकॉनमी 9.24 का रहा. सिराज ने आईपीएल में 7 सीजनों में आरसीबी के लिए कुल 87 मैच खेले, इसमें उनके नाम 99 विकेट्स हैं.
वहीं आरसीबी के टीम डायरेक्टर ने ये भी खुलासा किया कि कैमरून ग्रीन को सिर्फ चोट के कारण रिटेन नहीं किया गया. अगर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर फिट होता तो आरसीबी उन्हें जरूर रिटेन कर लेती.
RCB ने जीता अपना पहला खिताब
खैर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की रणनीति काम आई और उन्होंने 18 साल बाद अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. आरसीबी ने फाइनल में पंजाब को हराया. विराट कोहली आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 15 परियों में 657 रन बनाए. गेंदबाजी में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट जोश हेजलवुड ने लिए, उन्होंने 12 पारियों में 22 विकेट लिए थे.