चेहरे पर दाग से हैं परेशान, ये देसी नुस्खे आजमाएं…कुछ ही दिनों में चमकने लगेगी स्किन

एलोवेरा जेल: एलोवेरा स्किन के लिए एक चमत्कारी उपाय है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दाग़-धब्बे हल्के करने और त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं.
नींबू का रस: नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो त्वचा के काले धब्बों को हल्का करते हैं. इसे शहद या गुलाबजल के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे पर चमक आती है.
हल्दी और दूध: हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और दूध स्किन को पोषण देता है. दोनों को मिलाकर लगाने से चेहरे की दाग़-धब्बे कम होते हैं और स्किन टोन निखरता है.
आलू का रस: आलू स्किन के दाग़-धब्बे हटाने में बेहद असरदार है. इसके रस को चेहरे पर लगाने से पिग्मेंटेशन कम होता है और स्किन ग्लो करने लगती है.
टमाटर: टमाटर में लाइकोपीन होता है जो सनटैन और डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद करता है. नियमित इस्तेमाल से स्किन क्लीन और फ्रेश दिखती है.
खीरा: खीरे में ठंडक और हाइड्रेशन के गुण होते हैं. यह त्वचा को शांत करता है और दाग़ हल्के करके चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है.
Published at : 24 Aug 2025 08:40 AM (IST)