Rajasthan Kota Electricity Department Power Line Maintenance Power Cut 2 Hours 3 Hours 5 Hours…

शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी KEDL की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य जारी है इसी के चलते आज शहर के अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस के चलते बिजली की कटौती की जाएगी।
.
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नीलकंठ महादेव के आसपास, अफीम गोदाम, साबरमती, न्यू साबरमती कॉलोनी, मोखापाड़ा, संतोषी माता की गली, कैथूनीपोल थाने के आसपास के इलाकों की 5 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आशीर्वाद आनंदम, बालाजी मार्केट, माहेश्वरी स्कूल, आशीर्वाद नीलांचल, आशीर्वाद विंध्याचल, श्रीनाथपुरम ए, विवांता एपीपी, लोवरेंस स्कूल क्षेत्र की 2 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक रोड नंबर 5, गंगानगर मोटर्स, रेडीमेड गारमेंट जोन, केडीएल कार्यालय, यूनिवर्सल केमिकल्स, सुवालका ट्रू वैल्यू शोरूम, बूंदी सिलिका रोड नंबर 5, गोबरिया बावड़ी सर्किल की दुकानें, एमआरएफ टायर प्रीट्रेड्स इलाकों की 2 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रोड नंबर 5, आॅटोमोबाइल जोन, गौतम इलेक्ट्रिकल वाली गली, सीएनजी पेट्रोल पंप के आसपास, प्रमोद इलेक्ट्रिकल वाली गली, राजेंद्र इंजीनियरिंग, कैलोरी ब्रेड के आसपास, मूंदड़ा ट्रैक्टर्स, निमोदिया स्टोन्स, एसएस आनंद व आसपास का क्षेत्र, अमन एंटरप्राइजेज, प्रकाश ट्रांसफार्मर, होटल जी-20 इलाकों की 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।