राष्ट्रीय

Syrian national arrested in Gujarat, body bearing bullet marks | गुजरात में सीरियाई नागरिक…

अहमदाबाद3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीरियाई नागरिक अपने साथियों के साथ टूरिस्ट वीजा पर भारत आए और कोलकाता से अहमदाबाद पहुंचे थे।

गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एलिसब्रिज रीगल होटल से एक सीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान 23 साल के अली मेघात अल-अजहर के रूप में की गई है।

क्राइम ब्रांच के जाइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि अली के पास से 3600 अमेरिकी डॉलर और 25 हजार भारतीय कैश जब्त किया है। उसके शरीर पर गोलियों सहित चोट के कई निशान भी मिले हैं। उसके मोबाइल में गाजा में भूखमरी और वहां के लोगों पर हो रहे अत्याचार के वीडियो भी मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक, अली अपने 5 साथियों के साथ गाजा पीड़ितों के नाम पर मस्जिदों और दूसरे जगहों से फंड जुटाता था। फिर उन पैसों को इस्तेमाल अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल पर खर्ज करता था। पुलिस को शक है कि वे किसी खास मकसद से शहर की रेकी करने आए थे।

सीरियाई नागरिकों का एक CCTV फुटेज भी मिला है, जिसमें वे सामान के साथ घूमते दिखे।

सूत्रों के मुताबिक, अली सहित कुल 6 सीरियाई युवक 22 जुलाई को सीरिया की राजधानी दमिश्क से अबू धाबी आए थे। वहां से टूरिस्ट वीजा पर पहले कोलकाता पहुंचे और 1 अगस्त को अहमदाबाद आए थे। ये सभी लोग केवल अरबी भाषा में बात करते थे।

सीरियाई युवकों का यह ग्रुप गाजा में युद्ध के चलते भुखमरी और त्रासदी की वीडियो दिखाकर अहमदाबाद की मस्जिदों से पैसों की उगाही कर रहा था। क्राइम ब्रांच ने शहर की सभी मस्जिदों में जांच की। इस दौरान पता चला कि आरोपी ऑनलाइन और कैश, दोनों माध्यमों से फंड इकट्ठा कर रहे थे।

अली के अलावा 3 आरोपियों की पहचान अहमद अलहबाश, जकारिया अलजहर और यूसुफ अलजहर के रूप में हुई है। जबकि, दो आरोपियों की पहचान अभी सामने नहीं आई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button