Sikar police did yoga and Zumba in the rain | सीकर पुलिस ने बारिश के बीच योगा,जुंबा किया: एसपी…

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम संडेज ऑन साइकिल अभियान के तहत आज सीकर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगा और जुंबा किया। इसके बाद सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत सहित क
.
बारिश के बीच भीगकर साइकिल चलाते हुए सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत।
कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डीवाईएसपी अजीतपाल ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भारत सरकार और खेल मंत्रालय के निर्देश पर पूरे भारत में संडेज ऑन साइकिल अभियान का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस भी इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर रही है।
ऐसे में आज सीकर पुलिस लाइन में योग,जुंबा और साइकलिंग का आयोजन किया गया। फिटनेस के प्रति पुलिसकर्मियों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया। हर पुलिसकर्मी रोजाना आधा घंटा अपनी फिटनेस के लिए निकाले।
करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और आमजन ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंचे। बता दें कि कार्यक्रम में जब साइकलिंग हुई,उस दौरान बारिश हो गई। ऐसे में जिला एसपी प्रवीण नायक नुनावत सहित सभी लोग बारिश में भीगते हुए नजर आए।
अब देखिए कार्यक्रम से जुड़े फोटोज
कार्यक्रम में योगा स्टेप्स बताते हुए इंस्ट्रक्टर,जैस्मीन आर्या ने लीड इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाई।
सेल्फ डिफेंस स्टेप्स करते हुए एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा,सीओ धोद सुरेश कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी।
योग करते हुए पुलिसकर्मी,500 से ज्यादा लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
जुंबा करते हुए महिला पुलिसकर्मी।