राज्य

Metro’s hopes soar, Centre may soon grant Rs 13,000 crore for Phase-2 | परिवहन विभाग: मेट्रो की…

जयपुर मेट्रो फेज-2 को केंद्र सरकार से जल्द ही 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक की मंजूरी मिल सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की केंद्रीय शहरी आवासन मंत्री मनोहरलाल खट्टर से लगातार हुई 3 बैठकों का असर अब दिखने लगा है।

.

शनिवार को केंद्रीय शहरी परिवहन विभाग के विशेषाधिकारी जयदीप ने जयपुर पहुंचकर मेट्रो कार्यों का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर फेज-2 परियोजना पर विस्तार से चर्चा की। बताया गया कि जल्द ही डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को अनुमोदन मिल सकता है।

ये है फेज-2 की योजना

  • रूट: टोंक रोड स्थित टोडी मोड़ से प्रहलादपुरा तक
  • लंबाई: 42.80 किमी
  • स्टेशन: कुल 36 प्रस्तावित, 2 अंडर ग्राउंड बनेंगे।
  • निवेश मॉडल: केंद्र सरकार व राज्य सरकार का 20-20 प्रतिशत योगदान, 60

प्र​तिशत राशि केंद्र की गारंटी से लोन द्वारा डीपीआर पर रहा जोर

  • मुख्यमंत्री की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान भी इस बात पर जोर था कि परियोजना की डीपीआर का शीघ्र अनुमोदन कर दिया जाए, ताकि काम आगे बढ़े।
  • फेज-2 में मेट्रो टोंक रोड जैसे ट्रैफिक वाले इलाके से गुजरेगी, जिससे ट्रैफिक समस्या में सुधार की उम्मीद है। इससे पहले फेज-1 का काम राज्य ने अपने खर्चे पर पूरा किया था। फेज-2 को केंद्र-राज्य जॉइंट वेंचर मॉडल के तहत विकसित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button