Breaking News LIVE Updates; Tejashwi Yadav FIR Controversy | Delhi Kashmir News | भास्कर…

- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Tejashwi Yadav FIR Controversy | Delhi Kashmir News
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को एक जॉइंट ऑपरेशन में बॉर्डर आउटपोस्ट (BOP) बीबीके के पास कोरी क्रीक एरिया में एक इंजन लगी देसी नाव के साथ 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा। यह ऑपरेशन 68वीं बटालियन BSF, 176वीं बटालियन BSF और जल विंग ने स्थानीय गश्ती नौकाओं की मदद से अंजाम दिया।
इससे पहले, BSF ने शनिवार को ही शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच बांग्लादेश पुलिस के एक सीनियर अधिकारी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया था। घुसपैठिए की पहचान साझा नहीं की गई।
वह हकीमपुर सीमा चौकी के पास पकड़ा गया था। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर ANI को बताया कि नियमित गश्त के दौरान BSF के जवानों ने अधिकारी को रोका। उसकी तलाशी लेने पर, पहचान पत्र मिले, जिससे पुष्टि हुई कि घुसपैठिया बांग्लादेशी पुलिस का सीनियर अधिकारी था।
उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और बाद में आगे की पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया। BSF अधिकारियों ने बताया कि यह असाधारण मामलों में से एक है जब किसी बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है।