राष्ट्रीय

3 trains ran over a military jawan who fell from the train | सेना के जवान के ऊपर से गुजर गईं 3…

देहरादून के रहने वाले भूपेंद्र इटारसी और सोहागपुर के बीच ट्रेन से गिर पड़े।

नर्मदापुरम में सेना का जवान चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। उसके ऊपर से 3 ट्रेनें गुजर गईं। रात में गश्त कर रहे गैंगमेन और कर्मचारियों ने उन्हें ट्रैक पर बेहोश हालत में देखा और अफसरों को सूचना दी।

.

घटना शुक्रवार-शनिवार देर रात 2 बजे की है। देहरादून के रहने वाले भूपेंद्र (41) पिता सोहनवीर नासिक से जबलपुर आ रहे थे। इटारसी और सोहागपुर के बीच गुरमखेड़ी में यह हादसा हो गया।

दूसरी ट्रेन से जवान को सोहागपुर लाया अफसरों की सूचना पर108 एम्बुलेंस के ईएमटी भंवर सिंह मंडरे और पायलट ललित यादव मौके पर पहुंचे। रेलवे लाइन पर रास्ता न होने के कारण दोनों ने पैदल जाकर घायल जवान को ट्रैक से उठाया। दूसरी ट्रेन रुकवाकर सोहागपुर रेलवे स्टेशन लाया गया।

घायल जवान को ट्रैक से उठाकर सोहागपुर लाया गया। यहां से नर्मदापुरम अस्पताल ले जाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही सर्वोपरि कल्याण समिति के सदस्य नीलम पटेल, किशोर धड़ौरे और सुनील बर्दिया तत्काल अस्पताल पहुंचे। घायल जवान को भोपाल मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के मिलिट्री अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें

भोपाल में चलती ट्रेन से फिसला युवक, RPF जवान ने बचाया

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। वह प्लेटफार्म और कोच के बीच में फंसने लगा। तभी आरपीएफ जवान ने दौड़ लगाई और खींचकर युवक को बचा लिया। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button