Property dispute of former royal family | पूर्व राजपरिवार का संपत्ति विवाद: मां व मेरी अनुमति…

राजपरिवार की पैतृक संपत्ति का विवाद फिर एक बार शनिवार को सोशल मीडिया पर चर्चित हुआ है। जिसमें कोठी बंध बारैठा को लेकर पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने सोशल मीडिया पर शनिवार को इस आशय का पोस्ट किया है कि बिना मेरी व मेरी मां की अन
.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘कोठी बंध बारैठा भरतपुर राजपरिवार की पैतृक संपत्ति है। इसका अवैध रूप से विक्रय किया गया है, जबकि मेरी माता जी और मैंने इसकी अनुमति नहीं दी थी और उस समय मैं विदेश में पढ़ाई कर रहा था। मैं इस संपत्ति तथा अन्य संपत्तियों की बिक्री को न्यायालय में चुनौती दूंगा और उस समय स्थगन आदेश (स्टे) की मांग करूंगा।’
इस संबंध में जब अनिरुद्ध सिंह से भास्कर ने फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि ये कोठी करीब 15 साल पहले कर्नल अलावत व मिस्टर सुधीर विंडलैस को बेच दी गई थी। अब बैंक की ओर से बकाया पेमेंट नहीं होने की वजह से कुर्की की कार्रवाई हो रही है और फिर बैंक बेचेगी। जिसे भगत सिंह बिरहरू (लाेहागढ़) खरीदने का प्रयास कर रहे हैं।
इधर भगत सिंह बिरहरू का कहना है कि मेरी जानकारी के अनुसार जिन लोगों ने इस प्रोपर्टी को खरीदा है, उनके बीच अभी तक विवाद सिविल कोर्ट और एनसीएलटी कोर्ट में चल रहे हैं। इस वजह से इसका बेचान नहीं हो सकता है। वहीं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह से फोन करके व मैसेज भेजकर संपर्क करके पक्ष जानना चाहा, लेकिन उनसे देर रात तक संपर्क नहीं हुआ न ही कोई रिप्लाई अाया।