राज्य

2 officers on one post, attendance registers are also different | जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग:…

जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग में कार्यक्रम अधिकारी की एक सीट पर दो अधिकारी अपना दावा कर रहे हैं। एक ही सीट पर दो अधिकारी होने से कार्मिकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अल्पसंख्यक मामलात विभाग में कार्यक्रम अधिकारी का एक ही पद है। इस पद पर अमीन खा

.

शिक्षा विभाग के निदेशक ने 14 जुलाई को आदेश जारी कर हजारीराम को अमीन खां के स्थान पर कार्यक्रम अधिकारी के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक ने शिक्षा विभाग के आदेश को तर्कसंगत नहीं बताते हुए किसी भी कार्मिक को कार्यमुक्त नहीं करने और न ही ​कार्यग्रहण करवाने के आदेश दिए।

अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा अमीन खां को हटाने और हजारीराम को लगाने का कोई आदेश नहीं दिया। लेकिन हजारीराम ने 17 जुलाई को कार्यग्रहण कर लिया। इसके चलते कार्यक्रम अधिकारी के पद पर इन दिनों अमीन खां और हजारीराम दोनों नियुक्त हैं।

दोनों अधिकारियों के बीच मतभेद भी स्पष्ट नजर आ रहा है। अमीन खां द्वारा हजारीराम को हस्ताक्षर रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर करने भी नहीं दिया जा रहा है। एक ही सीट पर दो अधिकारी नियुक्त होने के कारण अल्पसंख्यक मामलात विभाग में इन दिनों खींचतान बनी हुई है।

एक अधिकारी जयपुर गए तो दूसरे ने शिक्षा विभाग के आदेश पर की ज्वाइन

शिक्षा विभाग के निदेशक के आदेश लेकर 17 जुलाई को हजारीराम अल्पसंख्यक मामलात विभाग कार्यालय पहुंचे। ज्वाइनिंग के दौरान तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी अमीन खां विभाग के कार्य से जयपुर के लिए गए हुए थे। जिस पर उन्होंने स्वयं विभागीय कार्मिकों की ​उपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी का पद भार ग्रहण किया। साथ ही हाजरी रजिस्टर में नियुक्ति के आदेश के पत्र क्रमांक लगाकर हस्ताक्षर किए। लेकिन अगले दिन जब कार्यक्रम अधिकारी अमीन खां कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने हजारीराम को न तो हाजरी रजिस्टर दिया और न ही रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाए। कार्यालय में अपनी उपस्थिति पूर्ण करने के लिए हजारीराम ने नया हाजरी रजिस्टर संधारण किया तथा उसमें ही हस्ताक्षर करने लगे।

दोनों ही दे रहे हैं आदेशों का हवाला “14 जुलाई को अल्पसंख्यक मामलात के निदेशक ने आदेश जारी कर बिना निदेशक की अनुमति के किसी भी कार्मिक को कार्यमुक्त नहीं करने और न ही कार्यग्रहण करवाने के आदेश जारी किए हैं। निदेशक द्वारा स्पष्ट कार्यग्रहण नहीं करवाने के आदेश दिए गए हैं, ऐसे में हजारीराम को चार्ज नहीं दे सकता।

– अमीन खां, कार्यक्रम अधिकारी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर

“शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा जारी किए गए आदेश की पालना करते हुए तामलियार के हाजी खां का तला स्थिति प्राइमरी स्कूल से कार्यमुक्त होकर 17 जुलाई को अल्पसंख्यक मामलात विभाग में कार्यक्रम अधिकारी के पद पर ज्वाइन किया। लेकिन वहां कार्यरत कार्यक्रम अधिकारी द्वारा न तो चार्ज दिया जा रहा है और न ही रजिस्टर में हस्ताक्षर करने दे रहे हैं। मैने अलग से रजिस्टर संधारित किया है।”

– हजारीराम लीलड़, कार्यक्रम अधिकारी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button