Heavy rain in Rajasthan, house collapsed in Alwar | राजस्थान के अलवर में मकान ढहा, 7 दबे:…

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान में भारी बरसात का दौर जारी है। अलवर के रामगढ़ में शनिवार सुबह तेज बारिश के कारण मकान ढह गया। हादसे में परिवार के 7 लोग दब गए। एक बच्ची की हालत गंभीर है। दौसा के लालसोट स्थित जोहरी का तिबारा में बने राजकीय संस्कृत स्कूल की छत की दो पट्टियां गिर गईं। गनीमत रही कि उस समय कक्षा में बच्चे नहीं थे।
यूपी में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। शनिवार को अलीगढ़, प्रयागराज समेत 20 शहरों में बारिश हुई। वाराणसी में 2 दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शहर की सड़कें तालाब बन गईं हैं। BHU अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी भर गया है। BHU सिंहद्वार पर 2 फीट जलभराव है।
हरियाणा में शनिवार को 12 जिलों में बारिश हुई। करनाल के अलीपुर खालसा गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के क्लासरूम में बारिश का पानी भर गया। इसके बाद बच्चों को तुरंत बाहर निकाला गया। फरीदाबाद में तालाब में नहाने के लिए गए 5वीं कक्षा के छात्र वारिस (12) की पानी में डूबने से मौत हो गई।
उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात बादल फट गया था। इससे आसपास के दो गांव सागवाड़ा और चेपड़ों में काफी नुकसान हुआ। 1 लड़की की दबकर मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है।थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे मिंग गधेरा के पास मलबा आने के कारण बंद हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बारिश का अलर्ट है। विभाग ने राजस्थान में रेड, उत्तराखंड-मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में ऑरेंज और UP-बिहार समेत 22 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है।
राज्यों में बारिश-बाढ़ की 4 तस्वीरें…
राजस्थान के अलवर में शनिवार शाम तेज बारिश शुरू हुई। यहां बस स्टैंड रोड पर 3 फीट तक पानी भर गया, जहां एक युवक तैरने लगा।
राजस्थान के अलवर के रामगढ़ में शनिवार सुबह तेज बारिश के कारण मकान ढह गया। हादसे में परिवार के 7 लोग दब गए।
वाराणसी में भारी बारिश के बाद BHU अस्पताल परिसर में शनिवार को 3 फीट तक पानी भर गया।
उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात बादल फट गया था। सेना के 50 जवानों की एक टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए शनिवार सुबह थराली पहुंची।
राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें…
राज्यों में मौसम का हाल…
शहरों में बारिश का डेटा