राज्य

Heavy rains continue in the state, water filled in Kota’s colonies and villages | प्रदेश में…

मनीष कलाल. चीखली / डूंगरपुर| माही बांध के गेट खुलने की वजह से बांसवाड़ा-डूंगरपुर की सीमा व गुजरात बॉर्डर पर अनास, जाखम और माही के संगम स्थल पर स्थित संगमेश्वर महादेव मंदिर से जलमग्न हो चुका है। अब 8 माह बाद गर्मी में दर्शन हो पाएंगे। यह क्षेत्र गुजरा

.

अलवर : शहर में सड़कें बनीं दरिया

डूंगरपुर: जलमग्न हुए संगमेश्वर महादेव

अलवर| शहर में शनिवार को मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर करीब तीन फीट तक पानी भर गया। केंद्रीय जेल के पास सड़क धंस गई। शहर की दुकानों व घरों में पानी घुस गया। कॉलोनियों में जलभराव से आवागमन बाधित हो गया। दोपहिया वाहन चालक पानी में फंसते रहे। एक व्यक्ति बाइक सहित नाले में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।

कोटा| हाड़ौती में तेज बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। कोटा की कई कॉलोनियों-बस्तियों व संभाग के गांव-कस्बों में बाढ़ के हालात बने रहे। दीगोद के निमोदा हरिजी में सेना आैर एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्यों में लगी रहीं। लोगों को पानी से भरे घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कोटा शहर में भी बोरखेड़ा क्षेत्र के देवली अरब रोड, मानपुरा, कौटिल्यनगर, बालाजीनगर आदि कॉलोनियों में पानी भरा है।

नगर निगम के गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी रही। भीमगंजमंडी इलाके में मदर टेरेसा होम में पानी भरने पर टीमें पहुंची। प्रशासन के निर्देश पर यहां जरूरत का सामान पहुंचाया गया। जनकपुरी, कुन्हाड़ी में नाले जाम होने से सड़कों पर पानी भर गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button