राज्य

165 mm rain in two days in Ringas | रींगस में दो दिन में 165 एमएम बारिश: राष्ट्रीय राजमार्ग…

रींगस क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश दर्ज की गई। शाम 5 बजे तक 95 एमएम और 7 बजे तक 105 एमएम बारिश हुई। दो दिनों में कुल 165 एमएम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

.

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित मिल तिराहे पर गंभीर जलभराव की स्थिति बनी। तहसील प्रशासन के अनुसार, पहले दिन 60 एमएम और दूसरे दिन शाम 5 बजे तक 95 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

शहर के प्रमुख स्थानों जैसे भैरूजी मोड़, खाटूश्यामजी मोड़, रेलवे स्टेशन बाजार और बीकानेर स्टैंड बाजार में पानी भर गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान, अस्पताल चौराहा और धायल हॉस्पिटल के सामने भी जलभराव देखा गया।

मठ मंदिर क्षेत्र, बाजिया कॉलोनी, जैतूसर सड़क मार्ग और मीनू मैचिंग मार्केट में भी पानी भर गया। देशनोक कॉलोनी और संतोषी माताजी मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में भी स्थिति समान रही।

जलभराव के कारण लगभग दो दर्जन से अधिक छोटे वाहन पानी में फंस गए। इन्हें धक्का लगाकर बाहर निकाला गया। कई वाहनों को मिस्त्री की मदद से ठीक करवाना पड़ा। दुपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा।

व्यापारियों, श्याम श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को भी इस बारिश से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जमा पानी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button