Four accused arrested in wire theft case | वायर चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार: छोटे-छोटे…

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने श्रीमाधोपुर स्टेशन पर हुई ओएचई वायर चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन रेल सुरक्षा अभियान के तहत की गई।
.
रेलवे सुरक्षा बल थाना रींगस प्रभारी अशोक डोरवाल ने बताया-22 अगस्त को मुखबिर की सूचना मिली। टीम ने एक निजी स्कूल के सामने तीन आरोपियों को पकड़ा। फिरोजाबाद के अतुल कुमार, आगरा के इंद्रजीत और महावीर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 24 किलोग्राम चोरी की कैटनरी वायर मिली।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी वायर को छोटे टुकड़ों में काटकर कबाड़ी को बेचते थे। आरोपियों की निशानदेही पर कबाड़ी नवीन कुमार असवाल की दुकान से 50 किलो और वायर बरामद की गई।
महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर ज्योति कुमार सतीजा और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जयपुर ओंकार सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कुल 74 किलो चोरी की वायर बरामद हुई है। बरामद वायर की कीमत लगभग 37 हजार रुपए है।