Waterlogging due to heavy rain in Baran | बारां में भारी बारिश से जलभराव: कलेक्टर ने किया…

बारां कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा।
बारां जिले में पिछले दो दिनों में 1706 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इससे शहर सहित कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
.
कलेक्टर ने अधिकारियों को जलनिकासी के तुरंत प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता पहुंचाने को कहा। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को जलनिकासी के तुरंत प्रबंध करने के निर्देश दिए।
एसडीआरएफ, सिविल डिफेन्स, मेडिकल टीम और पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी हैं। जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए भोजन और अस्थायी आवास की व्यवस्था की है।
बारां एसडीएम सौरभ भाम्बू ने शुक्रवार रात सीताराम वाटिका में रामदेवरा से लौट रहे करीब 35-40 श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था करवाई। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 07453-237081 पर संपर्क करें।