राज्य

Army Chief honored brave Havildar Havildar Gurjar | झुंझुनूं के राकेश गुर्जर को सेनाध्यक्ष ने…

जांबाज हवलदार राकेश गुर्जर का सेना अध्यक्ष ने किया सम्मान

झुंझुनूं जिले के बुडानिया गांव वीर सपूत हवलदार राकेश गुर्जर पुत्र बने सिंह रावत को भारतीय सेना अध्यक्ष द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में यह सम्मान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाए गए अदम्य साहस और वी

.

हवलदार राकेश गुर्जर वर्तमान में दिल्ली रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त महानिदेशक, विदेश विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। सेना प्रमुख द्वारा दिया गया यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत शौर्य का प्रतीक है बल्कि झुंझुनूं और बुडानिया गांव का भी गौरव बढ़ाने वाला क्षण है।

गांव में जैसे ही इस सम्मान की खबर पहुंची, वहां खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि यह सम्मान केवल राकेश गुर्जर का ही नहीं बल्कि पूरे बुडानिया गांव और झुंझुनूं जिले का है। गांव के बच्चे-बूढ़े, महिलाएं और युवाओं में गर्व की भावना देखते ही बन रही है।

जांबाज हवलदार राकेश गुर्जर का सेना अध्यक्ष ने किया सम्मान

प्रशंसा पत्र प्रदान किया

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राकेश गुर्जर ने जिस साहस और पराक्रम का परिचय दिया, उसने सेना के उच्च अधिकारियों को भी प्रभावित किया। इसी कार्य की बदौलत उन्हें सेना अध्यक्ष द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान उनके सैन्य जीवन की उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है।

रविवार को होगा सम्मान समारोह

रविवार को जब हवलदार राकेश गुर्जर अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे, तब ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह को लेकर गांव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, पूर्व सरपंच नागरमल रावत, समाजसेवी मखनलाल दौराता, भगत रतन गुर्जर, नून विकास गुर्जर, हीरामल देव महाराज और गुरु हवा सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हवलदार राकेश गुर्जर को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button